महिला मुक्केबाजों के लिये बढ़ रहे अवसर : मैरी कॉम
मैरी कॉम ने यहां पत्रकारों से कहा, “पिछले कुछ सालों में (महिला मुक्केबाजी का परिदृश्य) काफी हद तक बदला है।
 
चौथा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती
ऑस्ट्रेलिया पांचवें दिन की शुरुआत में 88 रन से पिछड़ा हुआ था। मैथ्यू कुह्नेमन (06) का विकेट जल्दी गिरने के बाद हेड और लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिये करीब 49 ओवर में 129 रन की साझेदारी की।
 
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, समलैंगिक जोड़े की शादी को मान्यता के मामले में 18 अप्रैल से संविधान पीठ करेगी सुनवाई
मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ तथा न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ ने सोमवार को मामले में संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इस मामले को संविधान पीठ के समक्ष विचार के लिए भेजने का फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि संविधान पीठ 18 अप्रैल से इस मामले की सुनवाई शुरू करेगी।
 
‘राष्ट्र प्रथम और जनता प्रथम’ की भावना के साथ काम करें अधिकारी: मुर्मू
श्रीमती मुर्मू ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 124वें प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले राज्य सिविल सेवा अधिकारियों से सोमवार को राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।
 
55 वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला 15 से मार्च ग्रेटर नोएडा में
शो के केंद्र में महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व क्षेत्र और तमिलनाडु और देश के अन्य हिस्सों से शिल्प आधारित जीवंत थीम प्रस्तुतियों हैं, जो विदेशी खरीदार समुदाय के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी।
 
सिलिकन वैली बैंक संकट से शेयर बाजार में हाहाकार
वैश्विक बाजार का रुझान कमजोर रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 2.00, जर्मनी का डैक्स और जापान का निक्केई 1.11 प्रतिशत लुढ़क गया। हालांकि हांगकांग के हैंगसेंग में 1.95 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.20 प्रतिशत की तेजी रही।
 
बंगलादेशी राष्ट्रपति अब्दुल हमीद सेवानिवृति के बाद लिखेंगे अपनी जीवनी
हामिद राष्ट्रपति के रूप में लगातार दो कार्यकाल पूरा करने के बाद अप्रैल में बंगभवन (राष्ट्रपति भवन) छोड़ रहे हैं।
 
भारतीय लोकतंत्र मजबूत और जीवंत बहुदलीय प्रणाली: बिरला
उन्होंने जोर दिया कि शांति, सद्भाव एवं न्याय की वकालत करने वाले वैश्विक संस्थान शांति, समृद्धि, स्थिरता और न्यायपूर्ण वैश्विक व्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
 
महिला के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक की मौत की जांच शुरू की
सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पुलिस की कार्यवाही जारी है। पुलिस ने कहा था उनके साथ गए सभी गवाहों की जांच की गई और उनके बयान दर्ज किए गए। मौके से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच की जा रही है।
 
देश में कोरोना संक्रमण के 191 सक्रिय मामले बढ़े
इसी अवधि में 1287 लोगों को टीका लगाया गया है तथा देश भर में अब तक 220 करोड़ 64 लाख 55 हजार 841 टीकाकरण किया जा चुका है।
 
बजट सत्र से पहले विपक्ष के 16 दलों के नेताओं की बैठक
बैठक संसद भवन में स्थित राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे के चेंबर में हुई जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद में सरकार की जवाबदेही तय करने की रणनीति पर चर्चा की।
 
'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार
“हमने किसी भारतीय निर्माण के लिए पहला ऑस्कर जीता है। दो महिलाओं ने मिलकर ऐसा किया। मैं अभी तक कांप रही हूं।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा , “आज की रात ऐतिहासिक है क्योंकि किसी भारतीय निर्माण के लिए यह पहला ऑस्कर है।”
 
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: के कविता से दिल्ली ईडी ने की नौ घंटे की पूछताछ
ईडी के मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि उन्हें पुन: 16 तारीख को पूछ ताछ के लिए तलब किया है।
 
बहरीन और भारत ने मिलकर किया चुनौतियों का सामना: बिरला
बिरला ने ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मिल्टन डिक के साथ द्विपक्षीय वार्ता में विश्वास व्यक्त किया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संसदीय संबंध दोनों लोकतंत्रों के बीच नियमित संसदीय संवाद से और मजबूत होंगे।
 
महिला सशक्तिकरण बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया दम
दर्शी गुप्ता, सानिया तुबा, दीक्षा राय, वैष्णवी खन्ना, सलोनी व पूजा ने शानदार प्रदर्शन के साथ अपने-अपने भार वर्गो में स्वर्ण पदक जीते।
 
फेस वूमेन अचीवमेंट अवार्ड-2023 मिस ख्याति को मिला
कार्यक्रम के आयोजक और फेसबुक के संस्थापक डॉक्टर मुस्ताक अंसारी की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों मैं कार्य कर रही 10 महिलाओं को चिन्हित कर कर अवार्ड वितरित किए गए।
 
अवैध कॉलोनियों पर जल्द लिया जाएगा एक्शन
सरकार ने 2017 के बाद से प्रदेश में माफिया द्वारा किए गए तमाम अवैध निर्माण पर बुलडोजर से कार्रवाई की है। अब सरकार किसी भी तरह के अवैध निर्माण पर सख्ती बरतने जा रही है। इसको लेकर विभिन्न विकास प्राधिकरणों से मशविरा किया जा रहा है।
 
सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 22.58 प्रतिशत वृद्धि
मंत्रालय के मुताबिक रिफंड को समायोजित किए जाने के बाद कॉर्पोरेट आयकर संग्रह में 13.62 फीसदी और व्यक्तिगत आयकर संग्रह में 20.73 फीसदी वृद्धि देखी गयी है।
 
दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज को 284 रन से रौंदा, सीरीज 2-0 से जीती
दक्षिण अफ्रीका ने मैच के चौथे दिन वेस्ट इंडीज के सामने 390 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पूरी विंडीज टीम 106 रन पर सिमट गयी।
 
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किये 17000 रन
अहमदाबाद- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दौरान शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 रन पूरे किये।