सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया छह माह में पूरी कराने की सिफारिश
रिपोर्ट में कहा गया है, “समिति का विचार है कि भर्तियों संबंधी किसी भी परीक्षा की सामान्यत: छह माह से अधिक लम्बी नहीं होनी चाहिए।”
 
दिल्ली में बुजुर्गों की सामाजिक,स्वास्थ्य सुरक्षा चिंतनीय: दत्ता
हेल्पएज इंडिया की प्रमुख अनुपमा दत्ता ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “दिल्ली में नौ फीसदी से अधिक आबादी 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की। इन नौ प्रतिशत बुजुर्गों में से सिर्फ 30 प्रतिशत आबादी को ही गैर-अंशदायी पेंशन योजना का लाभ मिल पाया है।
 
‘पाकिस्तान के घटनाक्रम पर पैनी नज़र रखे है भारत’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में पाकिस्तान के घटनाक्रम को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा, “हम हमेशा उन सभी गतिविधियों एवं घटनाक्रम पर पैनी नज़र रखते हैं जिनका हमारे सुरक्षा हिताें पर असर पड़ सकता है और हम इस बारे में सभी आवश्यक उपाय करते हैं।”
 
राहुल की टिप्पणी को लेकर बिफरे रिजिजू
केंद्रीय मंत्री ने श्री गांधी को माफी मांगने की अपनी पार्टी की मांग को दोहराते हुए कहा कि देश ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसे देश के बारे में बुरा बोलने का अधिकार है। विदेशी भूमि पर संसद और लोकतंत्र का अपमान करने का उन्हें अधिकार नहीं है।
 
मोदी शनिवार को वैश्विक श्रीअन्न सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
मोदी 18 मार्च को इस आयोजन का पूर्वाह्न 11 बजे पूसा में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर में सुब्रमण्यम हॉल में उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे।
 
लालू-राबड़ी को जमानत पर वे हाथी चढें या लड्डू बांटें, सजा होनी तय : सुशील
नौकरी और गिफ्ट के बीच क्या कोई संबंध नहीं था। लालू परिवार से जो सवाल अदालत में पूछे जाएंगे, वही सवाल उनसे बिहार की जनता भी पूछेगी। लड्डू बांटने से सवाल खत्म नहीं हो जाएंगे।
 
युवा महिला खिलाड़ियों ने शिव से गोल्फ के गुर सीखे
इस तरह के अनमोल अनुभवों के माध्यम से मास्टरकार्ड युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करके भारत में खेल परितंत्र को मजबूत करने का लातागाय प्रयास कर रहा है।”
 
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप : सिंधु पहले चरण में बाहर
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के मंगलवार के पुरुष एकल मुकाबलों में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने जीत दर्ज करके प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी थी।
 
चीन में सार्स महामारी की सच्चाई उजागर करने वाले पूर्व सैन्य सर्जन का निधन
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व सर्जन ने चीनी अधिकारियों द्वारा छुपायी जा रही सार्स महामारी की सच्चाई को उजागर किया था। हांगकांग में पारिवारिक मित्रों और चीनी भाषा के मीडिया ने बताया कि डॉ. जियांग का बीजिंग में शनिवार को निमोनिया के कारण निधन हो गया।
 
जनवरी में ईएसआई में 16.27 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि जनवरी 2023 में 44 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को ईएसआई योजना का लाभ दिया गया।
 
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिला धनखड़ से
समझा जाता है कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सभापति के साथ सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा की। गौरतलब है कि बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन भी आज सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका।
 
तमिलनाडु केरल और लक्षद्वीप के दौरे पर जाएंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति गुरुवार को देश के पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत जाएंगी और कोच्चि में आईएनएस द्रोणाचार्य को प्रेसिडेंट्स कलर प्रदान करेंगी।
 
दुआंश बना मात्र चार माह की उम्र में सबसे ज्यादा दस्तावेज बनवाने वाला भारत का पहला बच्चा
इतनी कम उम्र में कई रिकॉर्ड है बल्लभगढ़ के दुआंश के नाम
 
बीआरएस नेता कविता को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट 24 को करेगा सुनवाई
याचिका पर तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई थी कि महिला होने के कारण याचिकाकर्ता पूछताछ के लिए बुलाने के लिए ईडी का समन जारी करना पूरी तरह से कानून के खिलाफ है।
 
किराना सदस्यों व छोटे व्यापारियों को उद्योग का पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड
को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लॉन्च से भारत में छोटे व्यापारियों को क्रेडिट की उपलब्धता बढ़ेगी और डिजिटल भुगतान को स्वीकार करने में तेजी आएगी तथा उन्हें कई अन्य फायदे भी मिलेंगे।
 
प्रवर्तन निदेशालय जा रहे विपक्षी दलों के नेताओं को रोका पुलिस ने
कांग्रेस सहित 18 विपक्षी दलों के नेताओं ने अदानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशक को निदेशालय के मुख्यालय में ज्ञापन देने के लिए संसद भवन परिसर से मार्च शुरू किया हालाकि पुलिस ने क्षेत्र में धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुए उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया।
 
सैन्य प्लेटफार्म बनाने में ह्यूमन फैक्टर इंजीनयरिंग की भूमिका महत्वपूर्ण: जनरल चौहान
जनरल चौहान ने बुधवार को यहां सैन्य प्लेटफार्म में ह्यूमन फैक्टर इंजीनयरिंग विषय पर दो दिन की कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। इस कार्यशाला का आयोजन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला ने किया है।
 
विशाखा ने इंदिरा निकेतन हॉस्टल लाइसेंस फीस कम करने का एनडीएमसी से किया आग्रह
शैलानी ने बुधवार को यहां बताया कि इंदिरा निकेतन हॉस्टल में रहने वाली कामकाजी महिलाओं ने उनसे मुलाकात कर बताया कि हॉस्टल की लाइसेंस फीस को पांच गुना बढ़ा दिया गया है
 
मिसाइल, रडार अपग्रेड का काम विदेशी कंपनी को देने पर राहुल ने उठाया सवाल
आप महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं लेकिन जब भाजपा विधायक का बेटा लड़की का यौन शोषण कर हत्या करता है तो आप चुप रहती हैं।”
 
राहुल की टिप्पणी ने देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं का किया अपमान:स्मृति ईरानी
उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने अपनी टिप्पणी द्वारा देश की संसद, संविधान और नागरिकों का अपमान किया है।