समाचार ब्यूरो
28/12/2021  :  14:56 HH:MM
आज दिनांक 27-12-21 को वार्ड 44 शिराजान व लूँगीग्रांन व कुतबशेर पटरी वाली सड़क बनने व चौड़ीकरण व वार्ड 44 में जगह जगह टूटी पड़ी सड़को को ठीक कराने व सीवर लाइन ओर सड़को को बनवाने के लिए नगर निगम नगर आयुक्त से मिलकर सेक्टर वासियों की समस्या से अवगत कराया पत्र दिया
Total View  1288

सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव फहद सलीम ने बताया कि वार्ड 44 विकास से कोसो दूर है वार्ड 44 में जगह जगह सड़के टूटी पड़ी है व सीवर चौक हो गई है जिस कारण क्षेत्र वासियों चलने में व रहने में काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है स्मार्ट सिटी के नाम निर्माण विभाग में खुली लूट मची हुई सड़के बनते ही 3 दिन में टूटने का काम हो रहा है निर्माण विभाग में शिकायत करने पर अधिशाषी अभियंता दुवारा कोई कार्येवाहि नही की जा रही है
जलकल विभाग में भी भरष्टचार का बुरा हाल है पानी की पाइप लाइन  सड़क के उप्पर बिना टेंडर के डालने का काम किया गया जिस कारण जगह जगह पानी लाइन टूटने से दिन भर सड़क पर पानी बहता रहता है सीवर जगह जगह से चौक हो गई है जिस कारण गंदगी फैली रहती है इन सब उपरोक्त समस्या को लेकर आज एक शिकायती पत्र नगर आयुक्त को दिया है जिस पर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है आपकी समस्या का समाधान कराया जाएगा समस्या का समाधान नही होने पर नगर निगम के खिलाफ धरना पर्दशन आंदोलन किया जाएगा नगर आयुक्त से मिलने वालों सेक्टर अध्यक्ष दानिश मालिक मोहम्मद आसिफ मोहम्मद अफ़ज़ाल फरीद खान रॉव अफ़ज़ाल आरिफ कुमार आमिर सिद्दीकी विवशजीत गुज्जर पंकज गुज्जर राजीव चौधरी आदि लोग मौजूद रहे






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6017540
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित