समाचार ब्यूरो
28/12/2021  :  10:27 HH:MM
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नार्को समन्वय केंद्र (NCORD) की शीर्षस्तरीय समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की
Total View  1288

स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में इस तीसरी बैठक के माध्यम से हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘नशा-मुक्त भारत’ का जो विज़न हमें दिया है इस अमृत काल में हमें उसे हमारा संकल्प बनाना है

NCORD की बैठक में गृह मंत्री जी द्वारा लिए गए प्रमुख निर्णय:

  1. सभी राज्य, DGP के अधीन डेडीकेटेड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन करें, जो कि State NCORD के सचिवालय का कार्य करें
  2. राष्ट्रीय स्तर पर NCB के अंतर्गत केन्द्रीय NCORD ईकाई के गठन के भी निर्देश दिए गए
  3. नारकोटिक्स प्रशिक्षण मॉड्यूल, राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जाए जिससे इसमें पुलिस, CAPF कार्मियों, प्रॉसिक्यूटर्स और विभिन्न सिविल डिपार्टमेंट के लोगों को प्रशिक्षित किया जा सके
  4. दोहरे उपयोग वाले Precursor केमिकल्स का दुरुपयोग रोकने हेतु एक स्थायी इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसका संचालन मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर द्वारा किया जाए और इसमें गृह मंत्रालय से NCB तथा राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि को भी रखा जाए
  5. साथ ही दोहरे उपयोग वाली प्रिस्क्रिप्शन दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्थाई इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी के गठन हो जिसमें Deptt. Of Pharma, National Medical Commission, गृह मंत्रालय से NCB तथा इंडस्ट्री से संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाए
  6. सभी तटीय राज्यों एवं संघशासित प्रदेशों द्वारा विशेष रूप से प्रयास किए जाएं और State NCORD Committee की बैठकों में Coast Guard, Navy, Ports Authority इत्यादि सभी stakeholders हों
  7. सभी बन्दरगाहों चाहे सरकारी हो या निजी पर आने एवं जाने वाले Containers की एक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार scanning करने के लिए Container Scanners और संबन्धित उपकरणों के प्रबंध के निर्देश दिए
  8. राष्ट्रीय स्तर पर नार्को-कैनाइन पूल (Narco-Canine Pool) विकसित करने के भी निर्देश दिए. NCB, NSG के साथ समन्वय कर एक नीति बनाए जिसके तहत राज्य पुलिस को भी आवश्यकतानुसार canine squad की सुविधा उपलब्ध कराई जाए
  9. मानस नाम से परिकल्पित National Narcotics Call Centre की शुरूआत
  10. केंद्रीय स्तर पर समेकित NCORD पोर्टल का गठन किया जाए जो विभिन्न संस्थाओं / एजेंसियों के मध्य, सूचना-विनिमय के लिए प्रभावी तंत्र का काम करेगा
  11. नारकोटिक्स के व्यापर में Dark-net तथा Crypto-currency के बढ़ते उपयोग को रोकने हेतु एक प्रभावी तंत्र का निर्माण किया जाएगा
  12.  â€œDRONES, Satellite एवं अन्य प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा अवैध ड्रग्स की खेती की रोकथाम की जाएगी
  13. नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान का व्यापक प्रसार,
  14. सभी प्रमुख कारागारों में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना

विशेष रूप से स्कूली पाठ्यक्रम में नशे के दुरुपयोग एवं दुष्प्रभाव से संबन्धित अध्याय जोड़े जाएं जिसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन, BPR&D और सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय एक roadmap तैयार करें

यह बड़े हर्ष का विषय है कि NCB द्वारा चलाई जा रही मादक-पदार्थों के सेवन के खिलाफ e-pledge मुहिम को कुछ ही समय में अब तक 1,38,000 लोगों का समर्थन मिल चुका है

मोदी सरकार के नशा-मुक्त भारत के शपथ अभियान में सभी कर्मी, सभी केंद्रीय अर्ध-सैनिक पुलिस बल एवं राज्य पुलिस बल सहभागी बनें और सुनिश्चित करें कि उनके सभी कार्मिक इस शपथ अभियान का हिस्सा बनें

इस मुहिम को 12 जनवरी, 2022, स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन जिसे हम राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाते हैं, तक पूरा किया जाए और इस अभियान को एक जन-आंदोलन के रूप में घर-घर तक पहुंचाया जाए

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नार्को समन्वय केंद्र (NCORD) की शीर्षस्तरीय समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की, à¤œà¤¿à¤¸à¤•à¤¾ आयोजन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा किया गया था। बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, विभिन्न मंत्रालयों के सचिव, सम्बंधित केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख, अर्द्धसैनिक बलों के महानिदेशकों के साथ-साथ सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों ने बैठक में भाग लिया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि NCORD नशीले पदार्थो से सम्बंधित विषयों को नियंत्रित कर रहे भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के बीच प्रभावी समन्वय के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में बहुत अच्छे परिणाम दिखाए हैं। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में इस तीसरी बैठक के माध्यम से हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘नशा-मुक्त भारत’ का जो विज़न हमें दिया है इस अमृत काल में हमें उसे हमारा संकल्प बनाना है। गृह मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने मादक पदार्थों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। हमें देश में नशीले पदार्थों की आपूर्ति के नेटवर्क को ध्वस्त करना पर ज़ोर देना चाहिए।

 à¤•à¥‡à¤¨à¥à¤¦à¥à¤°à¥€à¤¯ गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार मानती है कि नशे की समस्या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक बड़ी चुनौती है, जिसको सभी के समन्वय से ही निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती के रूप मे समझने की आवश्यकता है। श्री शाह ने बताया कि वर्ष 2011 से 2014 और वर्ष 2018 से 2021 के दौरान अगर मादक पदार्थों की जब्ती का रिकॉर्ड देखें तो दिखाई देता है कि यह समस्या बढ़ रही है, लेकिन साथ ही ये भी पता चलता है कि सरकारी एजेंसियां अच्छा कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से 2021 के बीच 1881 करोड़ रूपए मूल्य के मादक पदार्थ ज़ब्त किए गए जो वर्ष 2011 से 2014 के बीच ज़ब्त किए गए ड्रग्स (604 करोड़ रूपए) का तीन गुना है। वर्ष 2018 से 2021 के बीच लगभग 35 लाख किलोग्राम ड्रग्स ज़ब्त की गई जबकि 2011 से 2014 के बीच लगभग 16 लाख किलोग्राम ड्रग्स ज़ब्त की गई थी।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2036397
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित