समाचार ब्यूरो
28/12/2021  :  10:22 HH:MM
इस कार्यक्रम में सेना प्रशिक्षण कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इंचार्ज (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने 'भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा भविष्य’ पर बात की। आस-पड़ोस के देशों में अब पैर पसार रही सूचनात्मक युग प्रौद्योगिकियों द्वारा शुरू किए जा रहे युद्ध में तेजी से आते हुए बदलाव पर उपस्थित श्रोताओं का ध्यान केन्द्रित करते हुए सेना कमांडर ने राष्ट्रीय सुरक्षा में उन कमजोर पहलुओं के बारे में बताया जो भविष्य में सामने आ सकती हैं और इसके साथ ही संभावित महत्वपूर्ण अंतरालों को दूर करने के उपायों पर प्रकाश डाला। मिश्रित (हाइब्रिड) युद्ध की बढ़ती अवधि पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि न केवल सैनिक बल्कि सभी पेशेवर विशेषज्ञ और आम नागरिक भी अब अग्रिम पंक्ति के युद्ध के दायरे में आ गए हैं। अपने उद्घाटन भाषण में महार रेजिमेंट के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने जनरल के वी कृष्ण राव को श्रद्धांजलि दी, जिन्हें 'सैनिकों के जनरल- सोल्जर्स जनरल' के रूप में भी जाना जाता था और जो राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में खुद एक ऐसे प्रमुख विशेषज्ञ अधिकारी थे, जिन्होंने तीन पुस्तकें भी लिखी थीं। उन्होंने कहा कि इनमें 'तैयार रहो अथवा समाप्त हो जाओ –प्रिपेयर ऑर पेरिश’ उनकी सबसे अधिक प्रमाणिक और विशद पुस्तक है और सभी अधिकारियों और विशेषज्ञों को इसे अवश्य ही पढना चाहिए ।
Total View  1289

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी, वायुसेना प्रमुख 30 दिसंबर 2021 तक कोरिया गणराज्य के चार - दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। वायुसेना प्रमुख (सीएएस) कोरिया गणराज्य के रक्षा मंत्री, चेयरमैन ऑफ ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ, कोरिया गणराज्य वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ से मुलाकात करेंगे और महत्वपूर्ण रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे।वायुसेना प्रमुख (सीएएस) की इस यात्रा से कोरिया गणराज्य के सशस्त्र बलों के साथ संबंधों को मजबूती मिलेगीने की उम्मीद है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9446668
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित