समाचार ब्यूरो
23/02/2022  :  12:31 HH:MM
प्रधानमंत्री बजट घोषणाओं पर 'कोई भी नागरिक पीछे न छूटे' विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करेंगे
Total View  1299

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल केंद्रीय बजट 2022 पर आधारित वेबिनार को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का विषय 'कोई भी नागरिक पीछे न छूटे' है, जिसका मकसद उद्योग जगत की हस्तियों, नीति निर्माताओं और सरकारी अधिकारियों को साथ लाकर बजट के सकारात्मक प्रभाव पर विचार-विमर्श करना है। इसके साथ ही हर शख्स के उत्थान, जिसमें हर परिवार और गांव शामिल है और कोई भी पीछे न छूटे, के साझा लक्ष्य को आगे बढ़ाने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने के लिए रणनीतियों की पहचान करना है।

वेबिनार के दौरान सभी हितधारकों से समान रूप से भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए आवास, हर घर में पीने योग्य पानी और एलपीजी, सड़क और इन्फो-वे कनेक्टिविटी प्रदान करने, एंड-टू-एंड डिजिटलीकरण के माध्यम से भूमि प्रबंधन, दूरदराज और पिछड़े क्षेत्रों में विकास योजनाओं की परिपूर्णता और आजीविका के विकल्प और सभी लोगों, विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं के लिए वित्तीय सेवाओं तक पहुंच जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।

ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी), पंचायती राज मंत्रालय (एमओपीआर), आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमओडीओएनईआर), पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्लूएस), सीमा प्रबंधन विभाग (डीओबीएम), डाक विभाग (डीओपी), दूरसंचार विभाग और भूमि संसाधन विभाग (डीओएलआर) सहित 10 मंत्रालयों और विभागों के अलावा सरकारी अधिकारी, उद्योग विशेषज्ञ और विभिन्न सरकारी निकायों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बजट के मद्देनजर उपरोक्त की तरह विभिन्न मुद्दों पर ग्रामीण परिदृश्य में उद्योग और लाभार्थियों पर इसके प्रभाव पर बात होगी।

इसके बाद, वेबिनार के निष्कर्षों को विभिन्न मंत्रालयों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे वे इन कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अपनी रणनीति में बदलाव कर सकें।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   948285
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच