समाचार ब्यूरो
28/12/2021  :  10:16 HH:MM
डिजिटल उत्तर प्रदेश भारत के साथ-साथ विश्व के लिए प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स का केंद्र बन रहा है - उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में युवाओं के बीच आईटी उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा
Total View  1289

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर कल लोकसभा सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद श्री विजयपाल तोमर, विधायक श्री सोमेंद्र तोमर, एसटीपीआई के महानिदेशक श्री अरविंद कुमार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री भुवनेश कुमार की उपस्थिति में एनएच-58 बाईपास के पास, वेदव्यास पुरी योजना, मेरठ के आईटीपी-03 में एसटीपीआई के 62वें केंद्र, एसटीपीआई-मेरठ का उद्घाटन करेंगे।

भारत को डिजिटल तौर पर एक सशक्त समाज और ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने के क्रम में आईटी के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, à¤à¤¸à¤Ÿà¥€à¤ªà¥€à¤†à¤ˆ-मेरठ केंद्र का उद्घाटन एफडीआई को आकर्षित करते हुए तथा डिजिटल उत्तर प्रदेश के दृष्टिकोण को साकार करते हुए सॉफ्टवेयर निर्यात को बढ़ावा देने एवं रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए टियर-2 à¤¶à¤¹à¤°à¥‹à¤‚ और क्षेत्र के तकनीकी स्टार्ट-अप तथा एमएसएमई को सशक्त बनाने में एक उत्प्रेरक भूमिका निभाएगा।

एसटीपीआई-नोएडा के अधिकार क्षेत्र के तहत मेरठ केंद्र टियर-2/3 à¤¶à¤¹à¤°à¥‹à¤‚ में एसटीपीआई का 54वां केंद्र है। एसटीपीआई-मेरठ उत्तर प्रदेश के आईटी फुटप्रिंट का विस्तार करने और टियर-2/3 à¤¶à¤¹à¤°à¥‹à¤‚ के नवोदित तकनीकी उद्यमियों और स्टार्टअप को उनके अद्वितीय अवधारणाओं को नवीन उत्पादों में परिवर्तित करने के लिए सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

एसटीपीआई-मेरठ में अत्याधुनिक इनक्यूबेशन संयंत्र का कुल निर्मित क्षेत्र 25,074 à¤µà¤°à¥à¤— फुट है। à¤¯à¤¹à¤¾à¤‚ उच्च गति डेटा संचार सुविधाओं की गारंटी सहित 133 à¤¸à¥€à¤Ÿà¥‹à¤‚ के साथ 3,704 à¤µà¤°à¥à¤— फुट का प्लग-एन-प्ले स्थान और 2,021 à¤µà¤°à¥à¤— फुट का कच्चा इनक्यूबेशन स्थान उपलब्ध है।

वित्त वर्ष 2020-21 à¤®à¥‡à¤‚, à¤à¤¸à¤Ÿà¥€à¤ªà¥€à¤†à¤ˆ-पंजीकृत इकाइयों ने आईटी / à¤†à¤ˆà¤Ÿà¥€à¤ˆà¤à¤¸ निर्यात में 4,96,313 à¤•à¤°à¥‹à¤¡à¤¼ रुपये का योगदान किया, à¤œà¤¿à¤¸à¤®à¥‡à¤‚ उत्तर प्रदेश का हिस्सा 22,671 à¤•à¤°à¥‹à¤¡à¤¼ रुपए है।

यह संयंत्र युवा तकनीकी-उद्यमियों और स्टार्टअप्स के बीच एक निर्माता संस्कृति विकसित करने के लिए एक जीवंत इको-सिस्टम तैयार करेगा, à¤œà¥‹ उन्हें भारत और विश्व की चुनौतियों का सामना करने के लिए नवीन सॉफ्टवेयर उत्पादों को विकसित करने के लिए सशक्त बनाएगा। यह क्षेत्र से आईटी निर्यात को बढ़ावा देने और क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा।

एसटीपीआई केंद्र और इनक्यूबेशन संयंत्र के लाभ:

• à¤‡à¤¸ क्षेत्र को पसंदीदा आईटी गंतव्यों में से एक के रूप में बढ़ावा देना और राज्य में आईटी/आईटीईएस/ईएसडीएम इकाइयों को आकर्षित करना,

• à¤‡à¤¸ क्षेत्र से आईटी सॉफ्टवेयर और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार सकल राष्ट्रीय निर्यात में योगदान करना,

• à¤¸à¥‰à¤«à¥à¤Ÿà¤µà¥‡à¤¯à¤° टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपी) à¤”र इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (ईएचटीपी) à¤¯à¥‹à¤œà¤¨à¤¾ के तहत वैधानिक सेवाएं प्रदान करना,

• à¤…त्याधुनिक इनक्यूबेशन संयंत्र, à¤‰à¤šà¥à¤š गति डेटा संचार (एचएसडीसी) à¤”र अन्य मूल्य-वर्धित सेवाएं प्रदान करना,

• à¤¨à¤µà¤¾à¤šà¤¾à¤° को प्रोत्साहित करने के लिए, à¤†à¤ˆà¤ªà¥€à¤†à¤° का सृजन और उत्पाद विकास करना,

• à¤¸à¥à¤Ÿà¤¾à¤°à¥à¤Ÿ-अप को मार्गदर्शन और प्रचार संबंधी सहायता देना।

 

एसटीपीआई के बारे में:

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्था के रूप में 5 à¤œà¥‚न, 1991 à¤•à¥‹ सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) à¤•à¥€ स्थापना की गई थी। तब से यह भारतीय आईटी / à¤†à¤ˆà¤Ÿà¥€à¤ˆà¤à¤¸ / à¤ˆà¤à¤¸à¤¡à¥€à¤à¤® उद्योग के विकास के इंजन के रूप में उभरा है। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपी) à¤”र इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (ईएचटीपी) à¤¯à¥‹à¤œà¤¨à¤¾à¤“ं को लागू करके देश से सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर निर्यात को बढ़ावा देने के नीतिगत प्रशासन के लिए शासनादेश के साथ, à¤à¤¸à¤Ÿà¥€à¤ªà¥€à¤†à¤ˆ ने भारत में सॉफ्टवेयर निर्यात को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सेवाएं, à¤µà¤¿à¤¶à¥à¤µ स्तरीय इंटरनेट कनेक्टिविटी, à¤…त्याधुनिक इनक्यूबेशन संयंत्र और अन्य बुनियादी ढांचा सेवाएं प्रदान करके व्यापार करने में आसानी के लिए एक मजबूत इको-सिस्टम का निर्माण किया है।

इसके क्षेत्राधिकार में 11 à¤¨à¤¿à¤¦à¥‡à¤¶à¤¾à¤²à¤¯ और 62 à¤•à¥‡à¤‚द्र हैं, à¤œà¤¿à¤¨à¤®à¥‡à¤‚ से 54 à¤Ÿà¤¿à¤¯à¤°-2/3 à¤¶à¤¹à¤°à¥‹à¤‚ में हैं। एसटीपीआई ने टियर-II/III à¤¶à¤¹à¤°à¥‹à¤‚ में सॉफ्टवेयर निर्यात, à¤…नुसंधान एवं विकास, à¤¨à¤µà¤¾à¤šà¤¾à¤° और तकनीक-संचालित उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाई है। सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करते हुए, à¤à¤¸à¤Ÿà¥€à¤ªà¥€à¤†à¤ˆ ने देश को पसंदीदा आईटी गंतव्य के रूप में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एसटीपीआई-पंजीकृत इकाइयों द्वारा 1992-93 à¤•à¥‡ दौरान 52 à¤•à¤°à¥‹à¤¡à¤¼ रुपए मूल्य का निर्यात शानदार वृद्धि के बाद 2020-21 à¤®à¥‡à¤‚ 4,96,313 à¤•à¤°à¥‹à¤¡à¤¼ रुपए हो जाने से भी यह तथ्य प्रमाणित होता है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1529250
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच