समाचार ब्यूरो
03/02/2022  :  11:58 HH:MM
अब तक 12686 लाईसेंसी शस्त्र जमा
Total View  1301

सहारनपुर,जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में जनपद में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 6696 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिनमें से 583 वाल राइटिंग, 2951 पोस्टर, 2184 बैनर तथा 978 अन्य मामलों में कार्यवाही की गयी।
श्री अखिलेश सिंह ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए जनपद में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 902300 रूपये से अधिक मूल्य की 4118 लीटर मदिरा एवं 7058880 रूपये से अधिक मूल्य का 19.674 किग्रा मादक पदार्थ बरामद किया गया। इसके अन्तर्गत विगत 24 घण्टे में 2000 रूपये से अधिक मूल्य की 20 लीटर अवैध शराब व 78320 रूपये से अधिक मूल्य का 359 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। अब तक कुल 1710900 रूपये का कैश बरामद किया गया। थाना अब तक कुल 12686 लाईसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। धारा 107/116 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत कुल 47436 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गयी, जिनमें से दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 116(3) के अन्तर्गत कुल 37351 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 117 के अन्तर्गत कुल 19729 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक कुल 34 लोगों के विरूद्ध 04 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त अब तक 289 अवैध अस्त्र-शस्त्र, 301 कारतूस बरामद किये गये तथा 06 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियां पकडी गयी है। विगत 24 घण्टे में धारा 107/116 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत 09 चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गयी, जिनमें कुल 143 व्यक्ति चालानित किये गये। धारा 116(3) के अन्तर्गत 334 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 117 के अन्तर्गत 620 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया। इसके अतिरिक्त थाना सरसावा क्षेत्रान्तर्गत 01 अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकडी गयी, जिसमें 17 अवैध शस्त्र तथा 20 कारतूस बरामद किये गये तथा जनपद में कुल 24 अवैध अस्त्र-शस्त्र व 20 कारतूस बरामद किये गये। 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3405421
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित