समाचार ब्यूरो
31/01/2022  :  15:05 HH:MM
उपजा मेरठ ने पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन
Total View  1300

मेरठ। सहारनपुर में शाह टाइम्स समाचार पत्र के पत्रकार की हुई निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मेरठ इकाई के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में (उपजा) इकाई के सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट को सौंपा गया। ज्ञापन में पत्रकार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा एवं मृतक परिवार के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी मांग की गई। साथ ही पत्रकार के हत्यारों पर रासुका लगाकर देशद्रोह का मुकदमा दायर करने की भी मांग की।

सहारनपुर के पत्रकार की हत्या से पत्रकारों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। जिलाध्यक्ष अजय चौधरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में आए दिन पत्रकारों व उनके परिजनों की हत्या हो रही है। तथा अन्य तरह से भी पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश का पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है अब आलम यह है कि पत्रकारिता करते हुए पत्रकार डर कर जीने को मजबूर है

27 जनवरी को सहारनपुर के चिकलाना इलाके से दैनिक शाह टाइम्स अखबार के पत्रकार सुधीर सैनी की मात्र कार की साइड लगने को लेकर बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पत्रकारों का विरोध देखते हुए सहारनपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते तीनों आरोपियों को पुलिस से राहत मिलने की आशंका जताई गई है। इसीलिए यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ पत्रकार के परिवार को लेकर काफी चिंतित हैं जिसके लिए उपजा द्वारा सहारनपुर में मारे गए पत्रकार सुधीर सैनी के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा व पत्रकार के परिवार के पोषण और चिकित्सा देखभाल देने की उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई। इसी के साथ प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा मेरठ चिंतित है और प्रदेश में सभी पत्रकारों को जीवन बीमा मेडिकल क्लेम और आयुष्मान योजना का लाभ देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई साथ कहा गया कि उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ताकि पत्रकारों को सुरक्षा मिल सके और वह बेबाक अपनी पत्रकारिता करते रहे। ज्ञापन देने में जिला महामंत्री ललित ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष लियाक़त मंसूरी,संजय वर्मा, मनोज कुमार कस्यप ,वसीम खान,अंकुश राठी,आसिफ खान, राशिद अब्बासी, वसीम अहमद, अखिल गौतम आदि पत्रकार मौजूद रहे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8646245
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित