समाचार ब्यूरो
24/01/2022  :  14:06 HH:MM
नेताजी सुभाष जयंती पर राष्ट्रीय कवि गोष्ठी सम्पन्न
Total View  1306

आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर "राष्ट्रीय कवि गोष्ठी" का ऑनलाइन आयोजन किया गया। वीर रस के कवियों ने समा बांध दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने की व कुशल संचालन नरेन्द्र आहुजा विवेक ने किया । यह कोरोना काल में 342 वां वेबिनार था।

गाजियाबाद,सोमवार 24 जनवरी 2022,केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर "राष्ट्रीय कवि गोष्ठी" का ऑनलाइन आयोजन किया गया। वीर रस के कवियों ने समा बांध दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने की व कुशल संचालन नरेन्द्र आहुजा विवेक ने किया । यह कोरोना काल में 342 वां वेबिनार था।

मुख्य अतिथि जयसिंह आर्य जय ने कहा कि नेताजी ने जीने का अंदाज सिखाया और बहादुर बनाया।सत्यप्रकाश भारद्वाज ने कहा कि "जागृत करना लक्ष्य मेरा है फिर मैं कैसे सो सकता हूँ, संकल्पों से बंधा हुआ हूं फिर मैं कैसे रो सकता हूँ।वही नरेंद्र आहुजा विवेक ने कहा कि"वीरों के बलिदान से हुआ देश आजाद, बिना खड़क तलवार मिली बेकार यह विवाद" धर्मेश अविचल ने कहा कि हर दिल झूम रहा है अब तो,यही तराना गाता,वंदे मातरम वंदे मातरम,जय जय भारत माता।मोहन शास्त्री ने कहा कि "तेज होवे शौर्य होवे धैर्य नहीं कभी खोवे,दिल में युवाओं के उल्लास होना चाहिए।तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें दूँगा आज़ादी।कहने वाला हृदय में सुभाष होना चाहिए।


इसके साथ ही अनिता रेलन, प्रवीण आर्य(गाजियाबाद),रविन्द्र गुप्ता,डॉ. विपिन खेड़ा,डॉ.अनिता सुरभि,महेश योगी,डॉ. सुभाष शर्मा (आस्ट्रेलिया),प्रेम हंस, जनक अरोड़ा आदि ने ओजस्वी कविता पाठ किया। 

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1369564
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज