समाचार ब्यूरो
25/07/2023  :  15:23 HH:MM
‘एक्स’ हो गयी ट्विटर चिड़िया
Total View  1346

न्यूयॉर्क - प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क ने लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ का नाम बदल दिया है और उसके लोगो चिड़िया को ‘एक्स’ कर दिया है। ‘वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार श्री मस्क ने सोमवार तड़के ट्विटर का रीब्रांड ‘एक्स’ शुरू किया। उन्होंने आधिकारिक अकाउंट और साइट पर व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त ‘नीली चिड़िया’ को ‘उड़ा’ दिया और इसके स्थान पर काले तथा सफेद रंग के ‘एक्स’ अक्षर को चुन लिया।

इसके पहले श्री मस्क ने कहा था कि कंपनी में आमूल चूल बदलाव करने के प्रयास के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लोगो ब्लू बर्ड’ और अंततः ट्विटर नाम को हटा दिया जायेगा।
साइट पर कुछ ब्रांडिंग के साथट्विटर के अपने अकाउंट पर एक्स’ प्रदर्शित किया गया है। अरबपति मस्क के खाते पर एक्स’ लोगो लगा हुआ है। ट्विटर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिंडा याकारिनो ने ट्वीट किया, “एक्स यहाँ है! आओ इसे करें।
श्री मस्क ने रविवार को कहा, “जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।” उनकी घोषणा ने ट्विटर कर्मचारियों और यूजर्स को आश्चर्यचकित कर दिया। रविवार की दोपहर मेंब्रांडिंग पर कंपनी के वेबपेज पर भी घोषणा की गई, “हमारा लोगो हमारी सबसे पहचानने योग्य संपत्ति है। इसीलिए हम इसके प्रति इतने सुरक्षात्मक हैं।
बाद के ट्वीट् मेंसुश्री याकारिनो ने घोषणा की, “एक्स असीमित अन्तरक्रियाशीलता की भविष्य की स्थिति है,” जिसमें भुगतान और वस्तुओंसेवाओं और अवसरों” की खरीद और बिक्री शामिल है जो "एआई द्वारा संचालित" होगी।
श्री मस्क द्वारा चिड़िया’ उड़ाये जाने को लेकर यूजर्स में निराशा है। यूजर्स का मनना है कि ट्विटर और उसके लोगो से लगाव के कारण कुछ लोग चाह कर भी इस प्लेटफॉर्म को अलविदा नहीं कर पा रहे थे लेकिन इस रीब्रांड ऐसे लोगों के पलायन’ को आसान बना देगा।
ह्यूगो पुरस्कार विजेता साइंस फिक्शन लेखक जॉन स्काल्ज़ी ने एक लाख 70,000 से अधिक बार ट्वीट कर चुके। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं पूरी तरह से ट्विटर छोड़ने के लिए अनिच्छुक थालेकिन मुझे एक्स’ छोड़ने में अब कोई समस्या नहीं होगी।
ब्रिटेन के न्यूरोसाइकोलॉजी मार्केटिंग के सलाहकार केटी हार्ट ने कहा कि लंबे समय से चले आ रहे ट्विटर लोगो और ब्रांडिंग को पक्षियों और चहचहाहट के प्राकृतिक जुड़ाव से लाभ हुआ है। श्री हार्ट ने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है जैसे एलेन मस्क संगठन को कार्यक्षमता की राह पर और भी आगे ले जा रहे हैं। यह एक्स’ कई यूजर्स को प्लेटफ़ॉर्म पर होने वाले परिवर्तनों के बारे में निरंतर ध्यान दिलाता रहेगा। चिड़िया के जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़कर किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म की को अपना सकते हैं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4463620
 
     
Related Links :-
भारत की विकास यात्रा में सहभागी बनें ब्रिक्स के राष्ट्र: मोदी
जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग अवैध रूप से पहुंचा उत्तर कोरिया
वेस्ट बैंक में इजरायली हमला , एक फिलिस्तीनी की मौत, 8 घायल
विकासशील देश बंगलादेश के विकास मॉडल का कर सकते है अनुसरण : विश्व बैंक
बंगलादेश: मूसलाधार वर्षा में बाढ़ व भूस्खलन से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के सात नागरिकों की मौत
पाकिस्तान में बस-डंपर की टक्कर में 04 की मौत, 18 घायल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल की सजा
ट्विटर के भुगतान वाले ग्राहक ही विज्ञापन राजस्व के पात्र : मस्क