समाचार ब्यूरो
19/07/2023  :  16:46 HH:MM
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
Total View  1460


मुंबई - अमेरिका में उम्मीद से अधिक मजबूत तिमाही परिणाम आने से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, टाटा स्टील और विप्रो समेत 20 कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार ने आज फिर नया रिकॉर्ड कायम किया।


बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 302.30 अंक की उड़ान भरकर पहली बार 67 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 67,097.44 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 83.90 अंक की तेजी लेकर 19,833.15 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.63 प्रतिशत की छलांग लगाकर 29,607.74 अंक और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत की तेजी लेकर 34,036.41 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3537 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1998 में लिवाली जबकि 1413 में बिकवाली हुई वहीं 126 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 31 कंपनियां हरे जबकि शेष 19 लाल निशान पर रही।

बीएसई में 17 समूहों में तेजी रही। इस दौरान कमोडिटीज 0.41, ऊर्जा 0.55, एफएमसीजी 0.43, वित्तीय सेवाएं 0.60, हेल्थकेयर 0.51, इंडस्ट्रियल्स 0.83, दूरसंचार 1.05, यूटिलिटीज 1.22, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.66 और पावर समूह के शेयर 0.81 प्रतिशत मजबूत रहे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.54, जर्मनी का डैक्स 0.28, जापान का निक्केई 1.24 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.03 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.33 प्रतिशत की गिरावट रही।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2525587
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच
जून में 1.61 लाख करोड़ का जीएसटी संग्रह