समाचार ब्यूरो
18/07/2023  :  15:50 HH:MM
सरकार ने बाढ़ प्रभावितों को उनके हाल पर छोड़ा: शैलजा
Total View  1302


सिरसा- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की महासचिव कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेशभर में बारिश व घग्घर नदी में बढ़े जलस्तर से लाखों एकड़ भूमि में खड़ी धान,हराचारा,सब्जी व अन्य फसल तबाह हो गई है। राज्य की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार बाढ़ से निपटने के लिए उचित प्रबंध करने की बजाय लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। सरकार को अपनी जिम्मेदारी से भागने की अपेक्षा उचित प्रबंध करने चाहिए।

कुमारी शैलजा मंगलवार को सिरसा के ओट हैड, फिरोजाबाद, झोरडऩाली, बुढाभाना, खैरेकां,सहारणी सहित दर्जनभर गावों में बाढ़ प्रभावितों से मिलने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रही थीं। इससे पहले कुमारी शैलजा ने ओटू हैड पर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से जलस्तर पर विस्तार से चर्चा की।
कुमारी शैलजा ने कहा कि वह प्रदेश उत्तरी छोर से चलकर सिरसा तक पहुंची हूं ,हर जगह प्रबंधों में कमी नजर आई। नदी के तटबंधों के किनारे ग्रामीण खुद तटबंध टूट ना जाए इसलिए मिट्टी डालने व रखवाली करने में लगे हुए हैं। जगह जगह मनरेगा महिला मजदूर
मिट्टी के थैले भरने में सहयोग करती नजर आईं। मनरेगा मजदूर महिलाओं ने मुलाकात में कहा कि पहले मंहगाई ने मार रखा है अब सरकार की नाकामी से बाढ़ का पानी मार रहा है। भय सता रहा है कि फसलें तो तबाह हो गई अब कहीं उनके कच्चे पक्के आशियाने ना
ढह जाएं। बाढ़ में गरीब लोगों के जो मकान ढह गए हैं उनको सरकार मापदंडों में रियायत देकर पुन:बनवाने का काम करे।
कुमारी शैलजा ने केंद्र व राज्य सरकार से बाढ़ राहत में काम कर रहे मनरेगा मजदूरों का इसके बदले अतिरिक्त दिन देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलें तबाह हुई हैं उनको मुआवजा के लिए सरकार निजी कंपनियों के भरोसे ना छोडक़र प्राथमिकता के आधार पर मुआवजा राशि प्रदान करे। इसके साथ ही कृषि पर आधारित मजदूरों के भरण पोषण का प्रबंध भी करे।
उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान विभिन्न गावों में सरपंच मिले जिन्होंने बताया कि उन्हें प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन तो दे दी लेकिन इन वाहनों में डालने के लिए तेल तक के पैसे सरकार ने उन्हें अभी तक नहीं दिए हैं। सरकार को फौरी तौर पर ग्राम पंचायतों को पैसा मुहैया करवाना चाहिए।
कुमारी शैलजा ने कहा कि राज्य सरकार के प्रतिनिधि व प्रशासन कहीं दूर तक नजर नहीं आ रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि बाढ़ प्रबंधन के नाम पर मानसून से पहले पांच करोड़ रुपए सरकार की ओर से मिला वह कहां गया इसकी जांच होनी चाहिए।
इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान दौलत पुरिया, रणधीर धीरा पूर्व विधायक,हरपाल बुरा, भूपेंद्र गंगवा,मंगतराम लालवास, विनीत कम्बोज, लादूराम पूनिया,संदीप नेहरा, राजेश चाडीवाल,कर्मजीत कौर जिला पार्षद,हरि कृष्ण प्रभुवाला,कुणाल खोड, बलविंद्र नेहरा भी थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4031759
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित