समाचार ब्यूरो
15/07/2023  :  22:19 HH:MM
लाजवाब बल्लेबाज है यशस्वी: रोहित
Total View  1340

डोमिनिका- वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत से प्रफुल्लित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के जज्बे की तारीफ करते हुये कहा कि उनके गजब की प्रतिभा है और दूसरे छोर पर उनको बल्लेबाजी करते देखना सुखद अनुभव रहा।

मैच के बाद रोहित ने कहा, “ हमें पता था कि वह (यशस्वी) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं। पिछले दो साल के उनके प्रदर्शन ने दिखाया था कि वह बड़े मंच के लिए तैयार हैं। उन्होंने धैर्य व संजीदगी के साथ बल्लेबाज़ी की और अपना टेंपरामेंट दिखाया। किसी भी क्षण ऐसा नहीं लगा कि वह तेज़ी में हैं या अपनी योजनाओं से दूर जा रहे हैं। ऐसा देखना अच्छा था।

उन्होने कहा “ मैंने साझेदारी के दौरान उनसे बस यही कहा कि वह यहां खेलने के अधिकारी हैं। कई बार आप जब पहला टेस्ट मैच खेलते हो तो ख़ुद पर संदेह करते हो कि क्या मैं यहां के योग्य हूं या नहीं। इसलिए मैं उनसे कहता रहातुम यहां के योग्य हो। तुमने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की हैतो अब टेस्ट मैच का लुत्फ़ उठाओ। परिणाम की चिंता मत करोजैसे-जैसे खेलते जाओगेपरिणाम भी तुम्हारे पक्ष में आता जाएगा।

गौरतलब है कि यशस्वी ने अपने पदार्पण टेस्ट की पहली पारी में 501 मिनट क्रीज पर टिक कर 387 गेंदों का सामना किया और 171 रन बनाएजो कि किसी भी डेब्यू भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे लंबी पारी है। उन्होंने कप्तान रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की एक लंबी और रिकॉर्ड साझेदारी की।

मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद यशस्वी ने कहा था “ मैने रोहित भैया से भी बल्लेबाज़ी दौरान ख़ूब बातचीत की। वह हमेशा मुझे बता रहे थे कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाज़ी की जा सकती है और कहां रन बनाए जा सकते हैं। मैच से पहले भी उन्होंने मुझसे कहा था कि 'जो भी करना हैतुम्हें ही करना है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4664377
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज