समाचार ब्यूरो
13/07/2023  :  19:55 HH:MM
करीब दस हजार पर्यटक कसोल छोड़ने से कतरा रहे: सुक्खू
Total View  1305


शिमला- हिमाचल प्रदेश में बारिश से प्रभावित सड़कों और राजमार्गों पर पांच दिनों तक फंसे रहने के बाद कुल्लू के कसोल और खीरगंगा इलाकों में फंसे लगभग 10,000 पर्यटक अपने वाहनों के बिना बाहर जाने में अनिच्छुक हैं।


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने उनसे वाहनों की सुरक्षित पार्किंग के बारे में पुलिस पर्ची प्रदान करने का आग्रह किया था और बाद में सड़कें साफ होने पर वे अपने वाहन ले जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आश्वासन के बावजूद करीब 10 हजार पर्यटकों ने सड़क की बहाली तक बारिश प्रभावित क्षेत्र में रुकने का फैसला किया, जिसमें एक पखवाड़े से लेकर महीनों तक का समय लग सकता है।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को बादल फटने के बाद रिकांग-पियो में 150 पर्यटक मारे गए। चंद्रताल में बचाव अभियान चल रहा है और फंसे हुए लोगों का पहला काफिला लोसर की ओर आ रहा है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और पुणे के 250 लोग पिछले पांच दिनों से चंद्रताल झील में फंसे हुए हैं।

हेलीकॉप्टरों से पर्यटकों को बचाने की कोशिश की गई है, लेकिन भारतीय वायुसेना ने पायलट को चंद्रताल पर असुरक्षित जगह पर हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी और अब दो मंत्री फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान की देखरेख कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चंद्रताल पर माइनस चार डिग्री सेल्सियस पर फिसलन भरी सड़क पर गाड़ी चलाना जोखिम भरा है, इसलिए निकासी अभियान में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि चार किलोमीटर सड़क पर गाड़ी चलाने में एक घंटा लगता है।

कसोल में फंसे सभी विदेशियों को संबंधित दूतावास की मदद से कुल्लू से निकाला जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इजराइल के दूतावास ने निकासी की अनुमति मांगी है।

मुख्यमंत्री ने कहा,"दूतावास का हेलिकॉप्टर कुल्लू के कई इलाकों में फंसे विदेशी पर्यटकों को निकालने में सक्षम होगा।"

उन्होंने कहा कि जो लोग वाहनों सहित फंसे हुए हैं, उन्हें अपने वाहन ले जाने का आश्वासन दिया जा रहा है, जिन्हें पुलिस हिरासत में रखा जाएगा और यदि वे तुरंत घर जाना चाहते हैं तो वाहन के मालिक को एक रसीद सौंपी जाएगी।

सरकार को बारिश से प्रभावित सड़कों को बहाल करना है, लेकिन इसमें समय लगेगा और बेहतर होगा कि पर्यटक अपने घरों को लौट जाएं. सरकार किसी पर घर जाने के लिए दबाव नहीं बनाएगी, बल्कि बचाव अभियान पूरा होने तक उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश से प्रभावित बिजली, पानी, इंटरनेट और फोन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं और अवरुद्ध सड़कों को साफ करने के लिए जेसीबी और भारी मशीनें तैनात की गई हैं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   274238
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित