समाचार ब्यूरो
12/07/2023  :  16:47 HH:MM
द ट्रायल- प्यार कानून धोखा में नोयोनिका सेनगुप्ता का किरदार निभाकर खुश है काजोल
Total View  1291


मुंबई- बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी आने वाली फिल्म द ट्रायल- प्यार कानून धोखा में नोयोनिका सेनगुप्ता का किरदार निभाकर बेहद खुश है।


सुपर्ण एस वर्मा निर्देशित कोर्ट-रूम ड्रामा सीरीज द ट्रायल- प्यार कानून धोखा में काजोल की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में काजोल नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका में हैं। काजोल के अलावा इस फिल्म में शीबा चड्ढा, जिशु सेनगुप्ता, एली खान, कुब्रा सैत और गौरव पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज की कहानी नोयोनिका सेनगुप्ता नामक किरदार पर केंद्रित है, जो एक घोटाले में अपने पति के जेल जाने के बाद एक वकील के तौर पर पेशेवर दुनिया में कदम रखती है। वह दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ती है। काजोल द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा में नोयोनिका सेनगुप्ता का किरदार निभाकर बेहद खुश है।

काजोल ने कहा, नोयोनिका के चरित्र के बारे में मुझे जो पसंद है वह यह है कि वह एक महिला और एक मां है।किसी भी मामले में उसे जो करना है वह करती है। मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही व्यावहारिक मानसिकता है जिसे हर मां समझेगी।आपके जीवन में ऐसे समय आते हैं जब आप एक बहुत ही व्यावहारिक दृष्टिकोण पर पहुंचते हैं कि अगर कुछ करने की आवश्यकता है तो यह किया जाएगा, भले ही दुनिया कुछ भी सोचे।

बनिजय एशिया द्वारा निर्मित, द ट्रायल - प्यार, कानून, धोखा का प्रीमियर 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1896244
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज