समाचार ब्यूरो
08/07/2023  :  21:05 HH:MM
हत्या से ही, ममता साधती हैं सत्ता का रास्ता : अनुराग ठाकुर
Total View  1290



नयी दिल्ली- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हत्याओं और हिंसा से ही सत्ता का मार्ग प्रशस्त करती हैं।

श्री ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में पूछा कि सुश्री बनर्जी की आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि उनके राज्य में किसी भी चुनाव में हत्या, आगज़नी, अराजकता के बिना उनका मन नहीं मानता।

श्री ठाकुर ने कहा, “दिल्ली में बारिश हो रही है पर बंगाल में बम वर्षा हो रही है। बंगाल का बम कल्चर आज पूरी दुनिया में भारत और लोकतंत्र को शर्मसार कर रहा है।”

बैलट बॉक्स के उपयोग पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए श्री ठाकुर ने कहा, “आखिर क्यों यह लोग ईवीएम से हटकर बैलट बॉक्स पर जाना चाहते हैं? आपने देखा होगा कि कैसे ये लोग बैलट बॉक्स लेकर भाग रहे हैं। बैलट बॉक्स में रिगिंग हो रही है और वर्चस्व कायम करने के लिए हत्याएं हो रही हैं। पंचायती राज में अपनी सरकार स्थापित करने हेतु आखिर ममता बनर्जी किस हद तक गिरेंगी।”

उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। पंचायत चुनाव के दौरान 12 से ज़्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है। कई लोग घायल हैं। आज पूरा देश और दुनिया ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठा रहा है। आज देश कह रहा है कि ममता बनर्जी में अपने ही राज्य के लोगों के प्रति कोई ममता नहीं है।”

श्री ठाकुर ने कहा, “यह पूरी सुनियोजित हिंसा तृणमूल कांग्रेस द्वारा रची गई है। सुश्री ममता बनर्जी बताएं कि पश्चिम बंगाल में हर चुनाव हिंसा, बम बाजी और हत्याएं क्यों लेकर आता है? अपने सर से दोषों को हटाकर दूसरों के माथे मढना और अपना पल्ला झाड़ना तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की आदत बन चुकी है। ममता बनर्जी इससे पल्ला नहीं झाड़ सकती।”

श्री ठाकुर ने आगे कहा कि आज अवार्ड वापसी गैंग सामने नहीं आ रहा है। कई बड़े-बड़े पत्रकार जो टीवी पर बैठकर एकतरफा ज्ञान बांटते हैं वह आज नदारद हैं। आज जब बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है तो सब चुप हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहीं सैर सपाटे पर निकले हैं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5845894
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित