समाचार ब्यूरो
01/07/2023  :  16: 35 HH:MM
जून में 1.61 लाख करोड़ का जीएसटी संग्रह
Total View  1370


नयी दिल्ली - माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह इस वर्ष जून में 161497 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष जून में संग्रहित 144616 करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले महीने मई में 1.57 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ था। जून 2023 में संग्रहित राजस्व जीएसटी के लागू होने के बाद चौथी बार 1.6 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है।

इस वर्ष अप्रैल में रिकार्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ था जो अब तक का सर्वाधिक राजस्व था। इससे पहले पिछले वर्ष अप्रैल में यह राशि 167540 करोड़ रुपये रहा था। पिछले 15 महीने से जीएसटी राजस्व संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है। मार्च 2023 में यह 160122 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त मंत्रालय ने आज यहां जीएसटी राजस्व संग्रह का आंकड़ा जारी किया जिसमें जून 2023 में संग्रहित राजस्व 161497 करोड़ रुपये रहा है। इस वर्ष जून में संग्रहित राजस्व में सीजीएसटी 31013 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 38292 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 80292 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयात पर संग्रहित कर 39035 करोड़ रुपये शामिल है। उपकर संग्रह 11900 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयात पर संग्रहित कर 1028 करोड़ रुपये शामिल है।
सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी में से सीजीएसटी में 36244 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 30269 करोड़ रुपये दिये है। इस तरह से जून में सीजीएसटी 67237 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 68561 करोड़ रुपये रहा है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1738902
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच