समाचार ब्यूरो
29/06/2023  :  20:41 HH:MM
सिख नेताओं ने मुस्लिम समुदाय के साथ बकरीद मनाई और शुभकामनाएं दीं
Total View  1303


अमृतसर - राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद मुबारक दी।
आयोग के सलाहकार प्रो. सरचंद सिंह ख्याला, अल्पसंख्यक आयोग पंजाब के सदस्य सुभाष थोबा, करतारपुर कॉरिडोर संघर्ष समिति के नेता बलजिंदर सिंह, सुरिंदरपाल सिंह तालाबपुरा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद की बधाई दी और उनके साथ एकजुटता व्यक्त की।
स्थानीय हाल बाजार स्थित जामा मस्जिद-ए-खेरुद्दीन में मौलवी मौलाना शम्सतबरेज ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज अदा करायी। अन्य धर्मों के नेताओं और मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रो. सरचांद सिंह ने समाज में एकता एवं सद्भाव तथा देश की शांति एवं प्रगति की कामना की। उन्होंने मस्जिद में जुटे श्रद्धा, भावना और उत्साह के साथ पवित्र पर्व को मनाने आए नमाजियों से कहा कि बकरीद त्याग और बलिदान का प्रतीक है।
प्रो ख्याला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम समुदाय के बारे में गलत बयानबाजी बर्दाश्त नहीं करते हैं। इस बारे में उनकी तरफ से कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। भारत में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय आज पूरी तरह सुरक्षित और विकसित है। उन्होंने अल्पसंख्यकों के कल्याण और समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की चर्चा की और कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा चाहते हैं कि अल्पसंख्यकों के लिए योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचे और शिक्षा का प्रसार हो, उन्हें नौकरी मिले, रहने के लिए घर मिले, किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न हो, किसी की संस्कृति पर कोई हमला न हो, उन्हें सुरक्षा मिले। आजादी के बाद भारत में अल्पसंख्यक 21 फीसदी तक पहुंच गए हैं, जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान में 22 फीसदी से घटकर सिर्फ 4.43 फीसदी रह गए हैं और अफगानिस्तान में यह दर शून्य पर आ गई है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   404235
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित