समाचार ब्यूरो
24/06/2023  :  20:15 HH:MM
दिल्ली, बिहार, देश के अन्य हिस्सों से पार्षद, संघ नेता शिवसेना में हुए शामिल
Total View  1303


नयी दिल्ली- एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शनिवार को दिल्ली, बिहार और देश के अन्य हिस्सों से कई पूर्व विधायक, पार्षद, संघ नेता और पूर्व सरकारी अधिकारी शामिल हुए।


न्यू महाराष्ट्र सदन में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंदराव अडसुल, यवतमाल लोकसभा सांसद भावना पुंडलिकराव गवली, कैप्टन अभिजीत अडसुल, राष्ट्रीय महासचिव अंशुमान जोशी, मुख्य समन्वयक (दिल्ली और गोवा), और कर्नल देविंदर सहरावत, प्रभारी दिल्ली की उपस्थिति में कई पूर्व विधायक , पार्षद आदि शिवसेना में शामिल हुए।

दिल्ली से शिवसेना पार्टी में अशोक चौहान (आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक), धर्मेंद्र कोहली (पूर्व विधायक), सविता शर्मा, राकेश पांडे (पूर्व अध्यक्ष एनटीपीसी कार्यकारी फेडरेशन ऑफ इंडिया- एनईएफआई), सचिन पांडे, डॉ अनिल त्रिपाठी, संजय सिंह, विनोद कुमार (पूर्व पार्षद), और अनुराग द्विवेदी पार्टी की सदस्यता ली।

इसके अलावा, बिहार के प्रमुख नेताओं में राकेश वर्मा (वरिष्ठ नेता) और उनके समर्थक पूर्व विधायक और कई जिलों के जिला परिषदों के पूर्व अध्यक्ष पार्टी में शामिल हुए ।

श्री अडसुल ने कहा, “पार्टी हर गुजरते दिन के साथ मजबूत हो रही है और हम पूरे देश में बाला साहब ठाकरे की विरासत को आगे ले जाने में सक्षम होंगे। अब, श्री शिंदे के दूरदर्शी नेतृत्व में, पार्टी हर राज्य में एक नया राजनीतिक और शासन पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए तैयार है। सुशासन का महाराष्ट्र मॉडल पूरी तरह से जोर पकड़ रहा है और हमें उम्मीद है कि हम इसे हर संभव तरीके से हर राज्य में आगे ले जाएंगे।"

शिवसेना के राष्ट्रीय महासचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल ने कहा, "बहुत कम समय के भीतर, पार्टी ने दिल्ली सहित 23 राज्यों में प्रवेश कर लिया है। हमने जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। ब्लॉक, जिला और राज्य प्रमुख की नियुक्ति सभी वर्गों से आने वाले नेताओं के कारण पार्टी को अब नई गति मिल रही है। हमें विश्वास है कि भूमिपुत्र शिव सेना को पूरे देश में एक राजनीतिक ताकत बना देंगे।"

शिव सेना के मुख्य समन्वयक (दिल्ली और गोवा) अंशुमान जोशी ने पत्रकारों से कहा, "शिवसेना की दिल्ली इकाई ने दिल्ली ऑटो संघ, परिवहन कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों और अन्य कार्य समूहों को पूर्ण समर्थन दिया है।” उऩ्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगी। महाराष्ट्र की तरह दिल्ली की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा।

श्री अंशुमन ने कहा कि शिवसेना का उद्देश्य़, दिल्ली में रोजगार सृजन, उद्यमिता, जल संसाधन, शिक्षा, साइबर सुरक्षा, सामाजिक कल्याण और पर्यटन जैसे विविध क्षेत्रों में समग्र विकास को बढ़ावा देना और समावेशी विकास के साथ राज्यों और राष्ट्र को समृद्ध बनाना रहा है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3629074
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित