समाचार ब्यूरो
23/06/2023  :  21:50 HH:MM
केटीआर ने की राजनाथ से सड़क विकास परियोजना के लिए रक्षा भूमि पर चर्चा
Total View  1298


नयी दिल्ली/हैदराबाद - तेलंगाना के निकाय प्रशासन एवं शहरी विकास मंत्री के.टी.आर ने शुक्रवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।


मुलाकाता के दौरान श्री राव ने हैदराबाद और उसके आसपास की विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं के लिए रक्षा भूमि के हस्तांतरण में तेजी लाने की अपील को दोहराते हुए श्री सिंह को अभ्यावेदन प्रस्तुत किया। परियोजनाओं का उद्देश्य शहर की मुख्य सड़कों पर यातायात की भीड़ को कम करना है।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि केटीआर ने श्री सिंह से सिकंदराबाद छावनी बोर्ड (एससीबी) के नागरिक क्षेत्रों को शीघ्र हटाने और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के साथ इसके विलय की भी अपील की।

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचआरडीसीएल) परियोजना के तहत लिंक सड़कें और कुछ सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए मेहदीपट्टनम में स्काईवॉक के विकास, राजीव रहादरी (एसएच01) पर एलिवेटेड कॉरिडोर का विकास, एनएच-44 पर कांडलाकोया के पास पैराडाइज जंक्शन से आउटर रिंग रोड (ओआरआर) जंक्शन तक एलिवेटेड कॉरिडोर का विकास जैसी सड़क परियोजनाओं के लिए रक्षा भूमि की मांग की गई है।

मंत्री ने कहा कि एचएमडीए शहर सड़क नेटवर्क तथा पैदल यात्री यातायात सुधार परियोजना के तहत रायथु बाजारा, मेहदीपट्टनम, हैदराबाद में स्काईवॉक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए करीब 0.20 हेक्टर या 0.51 एकड़ भूमि का अधिकरण करने की जरूरत है।

उन्होंने इस दौरान हैदराबाद-करीमनगर-रामागुंडम (एचकेआर) रोड (एसएच-01) (राजीव राहदारी) पर पैराडाइज जंक्शन (जिमखाना मैदान के पास) से ओआरआर जंक्शन तक एलिवेटेड कॉरिडोर के विकास के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव का भी उल्लेख किया।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मार्ग वेस्ट मेरेडपल्ली, कारखाना, त्रिमुलघेरी, बोलारम, अलवाल, हकीमपेट, थुमकुंटा जैसे महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरता है और शमीरपेट में ओआरआर के साथ जंक्शन पर समाप्त होता है। इसकी लंबाई 18.400 किलोमीटर है और त्रिमुल्घेरी जंक्शन (दो रैंप) और अलवाल में निकास और प्रवेश रैंप की योजना बनाई गई है।

मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर कंडलाकोया के पास पैराडाइज जंक्शन से ओआरआर जंक्शन तक एलिवेटेड कॉरिडोर के विकास के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव का भी उल्लेख किया। प्रस्तावित मार्ग सिकंदराबाद, ताडबुंड जंक्शन, बोवेनपल्ली जंक्शन, सुचित्रा, कोमपल्ली और कांडलाकोया गांवों जैसे महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरता है और मेडचल के पास ओआरआर जंक्शन पर समाप्त होता है।

इसके अतिरिक्त केटीआर ने केंद्रीय मंत्री से हैदराबाद में लिंक सड़कों के निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के लिए रक्षा भूमि के छोटे हिस्से को हस्तांतरित करने की अपील की। कंचनबाग, बंजारा हिल्स में रोड नंबर एक और 12 के जंक्शन, जोहरा बी दरगाह से रक्षापुरम तक, मोहम्मदी लेन से आंध्रा फ्लोर मिल रोड तक और आंध्रा फ्लोर मिल से टीपू खान ब्रिज जैसे स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित थे।

इस मौके सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी, सांसद जी, रंजित रेड्डी, तेलंगाना राज्य विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष बी. विनोद कुमार तथा निकाय प्रशासन एवं शहरी विकास के विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार मौजूद थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9871316
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित