समाचार ब्यूरो
23/06/2023  :  17:35 HH:MM
मोदी को अकेले नहीं हरा सकते , कांग्रेस ने मान लिया : स्मृति
Total View  1307


नयी दिल्ली - केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को पटना में विपक्ष की बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने मान लिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अकेले हरा नहीं सकती और इसके लिए उसे मदद की दरकार है।


श्रीमती ईरानी ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “ मैं सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करने के लिए विशेष रूप से कांग्रेस को धन्यवाद देती हूं कि वे अकेले श्री मोदी को नहीं हरा सकते हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें दूसरों के समर्थन की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि जिन नेताओं ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की हत्या देखी, वे आज कांग्रेस के नेतृत्व में एक साथ आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कांग्रेस को दिये गये अल्टीमेटम कि अगर कांग्रेस दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ पार्टी का समर्थन नहीं करती है तो वह संयुक्त विपक्ष से बाहर निकल जायेगी के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टियां विकास के लिए एक साथ नहीं आ सकतीं, वे राजनीतिक ब्लैकमेल का सहारा ले रही हैं।

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में एकता बनाने के उद्देश्य को लेकर महत्वपूर्ण बैठक के लिए लगभग 20 विपक्षी नेता शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। यह बैठक भाजपा विरोधी मोर्चे के गठन की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित की गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेजबानी में विपक्षी दलों की पटना में बैठक जारी है। बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना (यूबीटी), द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), समाजवादी पार्टी (एसपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस बैठक में (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई-एमएल, जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भाग ले रही है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1512486
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित