समाचार ब्यूरो
20/06/2023  :  19:50 HH:MM
शरणार्थियों की मेजबानी करने वाले प्रमुख देशों में शामिल है पाकिस्तान : अल्वी
Total View  1302


इस्लामाबाद- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि उनका देश शरणार्थियों की मेजबानी करने वाले प्रमुख देशों में शुमार है और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध भी है।
श्री अल्वी ने मंगलवार को विश्व शरणार्थी दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा, “इस दिन, हमें पिछले चार दशकों में लाखों अफगान शरणार्थियों की मेजबानी में सरकार और पाकिस्तान के लोगों के अपार योगदान की याद दिलाई जाती है।”
उन्होंने कहा कि उनका देश सीमित संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में विस्थापित लोगों को शरण देता है, जो अद्वितीय मानवीय प्रयास भाईचारे और करुणा की भावना के लिए एक वसीयतनामा के रूप में काम करता है। देश के लोगों और सरकार ने तमाम चुनौतियों के बावजूद पूरी तरह से मानवता और एकजुटता के सिद्धांतों पर आधारित अफगान शरणार्थियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए।
श्री अल्वी ने कहा कि 40 वर्षों से, शरणार्थियों और मेजबान समुदायों के बीच कोई टकराव नहीं हुआ है, जो सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व और आपसी सम्मान का उदाहरण है। सरकार की नीतियां शरणार्थियों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच और उनके बैंक खाते तथा अन्य अवसर सुनिश्चित करती हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, “अफगान शरणार्थियों का ज्ञान और कौशल बढ़ाने के लिए, हमने व्यापक शैक्षिक कार्यक्रमों को लागू किया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि शरणार्थी बच्चों की गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा तक पहुंच हो।” उन्होंने शरणार्थियों को आवश्यक सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त और अन्य मानवीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के अपने देश के संकल्प को भी व्यक्त किया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8866561
 
     
Related Links :-
भारत की विकास यात्रा में सहभागी बनें ब्रिक्स के राष्ट्र: मोदी
जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग अवैध रूप से पहुंचा उत्तर कोरिया
वेस्ट बैंक में इजरायली हमला , एक फिलिस्तीनी की मौत, 8 घायल
विकासशील देश बंगलादेश के विकास मॉडल का कर सकते है अनुसरण : विश्व बैंक
बंगलादेश: मूसलाधार वर्षा में बाढ़ व भूस्खलन से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के सात नागरिकों की मौत
पाकिस्तान में बस-डंपर की टक्कर में 04 की मौत, 18 घायल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल की सजा
ट्विटर के भुगतान वाले ग्राहक ही विज्ञापन राजस्व के पात्र : मस्क