समाचार ब्यूरो
06/12/2021  :  02:26 HH:MM
भारतीय खाद्य निगम दिल्ली क्षेत्र ने क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया
Total View  1291

मुख्य अतिथि श्री रवी कान्त द्विवेदी ने अपने भाषण में भारत सरकार तथा भारतीय खाद्य निगम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की,


भारतीय खाद्य निगम दिल्ली क्षेत्र ने क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली में आज़ादी का 
अमृत महोत्सव मनाया

 à¤¶à¥à¤°à¥€ रवी कान्त द्विवेदी,गूंज एन.जी.ओ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे

भारतीय खाद्य निगम, दिल्ली क्षेत्र ने अपने राजेंद्र प्लेस में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि श्री रवी कान्त द्विवेदी,गूंज एन.जी.ओ., श्री संजय शर्मा, उप-महाप्रबंधक (क्षेत्र), तथा श्री मनोज कुमार, उप-महाप्रबंधक (वित्त)  दिल्ली क्षेत्र, उपस्थित रहें । श्री संजय शर्मा द्वारा कोरोना काल में भारतीय खाद्य निगम, दिल्ली क्षेत्र की उपलब्धियों को विस्तृत रूप से बताया गया। मुख्य अतिथि श्री रवी कान्त द्विवेदी ने अपने भाषण में भारत सरकार तथा भारतीय खाद्य निगम की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की, साथ ही कोरोना काल में जिस तरह से भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारियों व श्रमिकों ने जोखिम भरे समय में भी दिन-रात मेहनत करके एनएफ़एसए लाभार्थियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया वह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य रहा है। श्री रवी कान्त द्विवेदी ने बताया की कोरोना काल में एफ़सीआई, दिल्ली क्षेत्र ने प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विभिन्न चरणों में 5.37 LMT खाद्यान्न दिल्ली सरकार को प्राप्त कराया ताकि वह दिल्ली राज्य के 72.77 लाख एनएफ़एसए लाभार्थियों तक उक्त खाद्यान्न पहुचा सके । उक्त कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक (वित्त), श्री कामता प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक (भंडारण), श्रीमति कामना ज्ञान, सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन)  दिल्ली क्षेत्र इत्यादि तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।   à¤­à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ खाद्य निगम, खाद्य संग्रह भंडार घेवरा, में à¤†à¤œà¤¾à¤¦à¥€ 75 वा  अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया ।  जिसमें मुख्य अतिथि माननीय डाक्टर V.S.Dabas, मण्डल प्रबंधक श्री कुरु लाल मीना जी व घेवरा के अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार, प्रबंधक (डिपो) ,श्री सतीश कुमार, प्रबंधक (गु,नि) व अन्य अधिकारी/कर्मचारी  उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन श्री संदीप आनंद, सहायक श्रेणी-III (लेखा) द्वारा किया गया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6435158
 
     
Related Links :-
बिजनौर में एनआइए अफसर तंजील अहमद हत्याकांड में मुनीर और रैयान को फांसी की सजा, 3 आरोपी बरी
उत्तर प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में धमाके से दहला सहारनपुर, नाबालिग समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत
पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता का मनोबल अडिग है, क्योंकि दिल्ली में पार्टी की स्थिति संगठित और मजबूत है। - चौ0 अनिल कुमार
लखीमपुर खीरी मामले में आशीष मिश्रा की जमानत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली, 15 मार्च को अगली सुनवाई करेगा SC
सपा ने भाजपा की जीत मानने से किया इनकार, कहा- अखिलेश ही बनेंगे CM
गोवा में निर्दलीयों के हाथ में सत्ता की चाबी, BJP बड़ी पार्टी, पर बहुमत नहीं
रूझानों में BJP काफी आगे, लेकिन केशव मौर्य समेत योगी के कई मंत्री पीछे, सपा के मौर्य भी अटके
महिला दिवस पर फेस ग्रुप ने 15 महिलाओं को किया फेस वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, अप्रैल में होने की संभावना, चुनाव आयोग की तैयारी पूरी
केजरीवाल सरकार ने राणा प्रताप सर्वोदय विद्यालय में की स्टेट-ऑफ़-आर्ट सुविधाओं से लैस मोंटेसरी लैब की शुरुआत, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया उद्घाटन