समाचार ब्यूरो
10/06/2023  :  20:17 HH:MM
लोकसभा चुनाव में जीत के लिए हमें सजग रहकर करना होगा काम:अखिलेश
Total View  1302


सीतापुर- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को सीतापुर के नैमिषारण्य में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि 2024 के चुनाव में जीत के लिए हमें सजग रहकर काम करना होगा।

लोक जागरण अभियान के परिपेक्ष में नैमिषारण्य में दो दिवसीय हजारों कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सपा प्रमुख ने बिना नाम लिए पत्रकारों से कहा कि असुर वही जो अत्याचार कर रहे हैं। यह देवताओं की भूमि है ,ऋषि मनीषियों की भूमि है यहां असुरों के असुर का भी देवभूमि पर असर नहीं रहा है इसीलिए जनमानस को बचाने के लिए हम यहां प्रार्थना करते हैं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह देवभूमि एक सुरक्षित स्थान है जहां असुरों को आने की अनुमति नहीं है।
उन्होंने डिप्टी सीएम के लिए कहा कि आपके सवालों से बचते नजर आ रहे हैं कानून व्यवस्था का क्या हाल है क्या इन्वेस्टमेंट आया है नैमिष के विकास में सपा के कार्यकाल में काफी योजनाएं आई मैं यहां खड़े होकर यह कह सकता हूं कि यह एक सुरक्षित स्थान है जहां असुरों को आने की अनुमति नहीं है ।
उन्होंने कहा “ हमारे विधायकों ने बिजली ,सड़क और मंदिरों को सजाया -संवारा और अच्छे ढंग से बनवाया है यहां तो सीएम वादा करके इस पावन भूमि से गए थे और अभी वादा पूरा नहीं हुआ ।”
उन्होंने अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि कार्यकर्ताओं को घर घर जाना होगा उन्हें इस बात पर भी नजर रखनी होगी कि मतदाता सूची से नाम न कटने पाए । हर स्तर पर उन्हें सजग रहना होगा तभी उत्तर प्रदेश लोक सभा के चुनाव में हम विजय होंगे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा “ हमें जागरूक रहना है हमें किसी बहकावे में नहीं आना है हमें जनता के बीच में रहकर काम करना है उन्होंने कहा की अभी सजग हो जाइए अभी से सपा को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने शुरू कर दीजिए । यह लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है।”
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल. किरणमय नंदा, राम अचल राजभर ,एमएलसी जास्मीन अंसारी ,पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ,कौसर जहां, जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव, वरिष्ठ नेत्री गीता सिंह सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6621230
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित