समाचार ब्यूरो
09/06/2023  :  21: 50 HH:MM
भारतीय युवा कांग्रेस की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक का "यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो" के मध्यम से कांग्रेस पार्टी के विचारो को जन जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ हुआ समापन।
Total View  1300

आगामी 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में और 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी से जुड़ेगा युवा, जुड़ेगा देश: श्रीनिवास बी. वी.।

नई दिल्ली- : भारतीय युवा कांग्रेस की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक का "यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो" के मध्यम से कांग्रेस पार्टी के विचारो को जन जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ हुआ समापन। बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य गण और सभी प्रदेश अध्यक्ष गण, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी. वी. जी और राष्ट्रीय प्रभारी व एआईसीसी सह सचिव श्री कृष्णा अल्लावारु जी के नेतृत्व में उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य तौर पर इन तीन दिनों में, पहले दिन पर एआईसीसी सचिव (संघठन) श्री वामसी चंद रेड्डी जी ने, लोकसभा सांसद और तेलंगाना कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री उत्तम कुमार रेड्डी जी ने, तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री बोम्मा महेशकुमार गौड़ जी ने, पूर्व आईपीएस अफसर श्री संजीव भट्ट जी की पत्नी श्रीमती श्वेता भट्ट जी ने, एआईसीसी सचिव श्री संपथ कुमार जी ने, एआईसीसी सचिव श्री जी. चिन्ना रेड्डी जी ने, राम कृष्णा मठ के अध्यक्ष स्वामी बोदमायानंद जी ने, तेलंगाना कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री अनिल कुमार यादव जी ने, दूसरे दिन पर ध्यान सत्र के संबंध में श्री रामा कृष्णा मल्लेला जी ने, विधायक और एआईसीसी सचिव श्री श्रीधर बाबू दुद्दीला जी ने, मणिपुर की स्थिति के संबंध में मणिपुर की बुलंद महिला नेत्रियों ने, लैंगिक संवेदनशीलता के संबंध में सुश्री गुलान कृपलानी जी एवं श्री पिनाकी रॉय जी ने, तीसरे दिन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा सांसद श्री पूनम प्रभाकर जी ने, एआईसीसी प्रभारी तेलंगाना श्री मानिकराव ठकारे जी ने, और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री रेवंथ रेड्डी जी ने उपस्थित सभी साथियों को संबोधित किया। 

 

तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में अनेक विषयों पर गहन चिंतन और विचार विमर्श हुआ, बैठक की शुरुवात ध्वजा रोहण कार्यक्रम और वंदे मातरम् गीत के साथ हुआ, बैठक के प्रथम सत्र के आगाज से पहले ओडिशा के दर्दनाक रेल हादसे में मारे गए नागरिकों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिसके उपरांत भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने और राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सचिव श्री कृष्णा अल्लावारू जी ने भी उपस्थित सभी लोगो को संबोधित किया।

 

संघठन के प्रमुख कार्यक्रम जैसे की "यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो", "बुनियाद युवा सम्मेलन", "यूथ कनेक्ट कार्यक्रम", "एक बूथ पांच यूथ", आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के संबंध में चुनाव मैनेजमेंट कार्यक्रम, पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही साथ देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महँगाई और बेरोज़गारी, नफरत और हिंसा, व अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर भी तीन दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में इन तमाम मुद्दों पर चिंतन हुआ एवं आगे की रणनीति तय की गई।

 

तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में श्रीमती श्वेता संजीव भट्ट जी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने न्याय के लिए अपने संघर्षों और कानूनी दांव पेंच को लेकर विस्तृत चर्चा की, राम कृष्णा मठ हैदराबाद के अध्यक्ष स्वामी बोदमायानंद जी ने राजनीति, सिद्धांत, सेवा, के विषय पर सभी उपस्थित युवा कांग्रेस के साथियों को संबोधित किया, श्री राम कृष्ण मल्लेला जी ने ध्यान सत्र के मध्यम से आत्म शांति, खुद पर नियंत्रण और अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने की दिशा में विस्तृत जानकारी दी, महिलाओं को समर्पित सत्र में देश भर से आई महिला पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दे जैसे कि महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने से लेकर महिला सशक्तिकरण एवं अन्य विषयों व चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की, लैंगिक संवेदनशीलता के सत्र में लैंगिक समानता संबंधी चिंताओं के प्रति भी विस्तृत चर्चा की गई।

 

भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कई मुख्य संकल्प संघठन की दृष्टि से और देश के ज्वलंत मुद्दों के नजरिए से पारित किए गए, जिसमे सबसे मुख्य मुद्दा रहा की देश के हर बूथ पर युवाओं को जोड़ना और कांग्रेस पार्टी के संदेश को देश के हर हिस्से तक पहुंचाना, सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से इस संकल्प को पारित किया।  एआईसीसी प्रभारी मानिकराव ठकारे जी ने कहा कि हिमाचल और कर्नाटका में जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने लोगो का विश्वास जीता है उस ही प्रकार से तेलंगाना में भी जनता अब कांग्रेस को अपना समर्थन देगी और आगामी विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बनेगी। तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष श्री रेवंथ रेड्डी जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने सत्ता का त्याग कर देश की सेवा को अपना धर्म माना है, ये कांग्रेस की विचारधारा है और यही देश की भी विचारधारा है। तेलंगाना में सीएम केसीआर के राज में भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जनता त्रस्त है इनके राज में, तेलंगाना में आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और जनता के हितों के लिए काम करेगी।

 

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी. वी. जी ने कहा कि तीन दिवसीय बैठक में चर्चा के बाद भारतीय युवा कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है और साथ ही साथ देश के आखिरी बूथ तक यूथ को जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हुई भारत जोड़ो यात्रा की लोकप्रियता से भाजपा और केंद्र सरकार डर गई है, देश की जनता ने नफरत के खिलाफ एक जुट होकर प्यार के रास्ते पर चलने का फैसला कर लिया है।

 

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव श्री कृष्णा अल्लावारू जी ने कहा कि विविधता में एकता भारत की पहचान है। इसी पहचान को बचाए रखने के लिए श्री राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा को शुरू किया था। युवा कांग्रेस के साथियों ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस संदेश को विभिन्न माध्यमों से देशभर में जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।

 

भारतीय युवा कांग्रेस की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक का आयोजन हैदराबाद तेलंगाना में किया गया, जिसका समापन आज देर शाम हुआ, इस दौरान बैठक में सभी राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य गण और सभी प्रदेश अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3712851
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित