समाचार ब्यूरो
07/06/2023  :  20:05 HH:MM
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज आई सीएनजी लॉन्च की
Total View  1307


 à¤œà¤¯à¤ªà¥à¤°- प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स ने देश की पहली ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी वाली à¤…ल्ट्रोज आई सीएनजी को आज लॉन्च किया।

इस अवसर पर कंपनी ने बताया कि कार को 7.55 लाख रुपये के शुरुआती (ऑलइंडिया-एक्स शोरूम प्राइज) दाम पर लॉन्च किया गया। इसी तरह टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी एक्सएम प्लस की कीमत आठ लाख 40 हजार 400, एक्सएम प्लस (एस) की आइ लाख 84 हजार 900, एक्सजेड नौ लाख 52 हजार 900, एक्सजेड प्ल्स (एस) नौ लाख 990 और एक्सजेड प्ल्स ओ (एस) की कीमत 10 लाख 54 हजार 990 रुपए आल इंडिया एक्स शोरुम रखी गई है।

टाटा मोटर्स ने इंडस्ट्री की पहली सीएनजी टेक्नोलॉजी विकसित की है। कंपनी की कार अल्ट्रोज आईसीएनजी में सामान रखने की जगह से कोई समझौता नहीं किया गया है और अल्ट्रोज आईसीएनजी को कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें वॉयस अस्सिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर शामिल हैं।

टियागो और टिगोर की सफलता के बाद अल्ट्रोज आईसीएनजी कंपनी की तीसरी ऐसी सीएनजी गाड़ी है, जो उपभोक्ताओं को केवल पर्सनल सेग्मेंट में ऑफर की जा रही है। युवा कार के खरीदारों के लिए सीएनजी को कूल विकल्प को अपनाते हुए कंपनी ने ओएमजी! इट्स सीएनजी अभियान लॉन्च किया है। कंपनी के इस कैंपेन में अल्ट्रोज आईसीएनजी की खूबियों के बारे में उपभोक्ताओं को बताया गया है।

इस मौके टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिसिटी मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि ज्‍यादातर उपभोक्ता अब वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही वह ऐसी कार चाहते हैं, जो ईंधन की खपत में किफायती हो और इसके साथ ही उसे चलाने से प्रदूषण भी नहीं हो। एक ईंधन के तौर पर सीएनजी की बड़े पैमाने पर उपलब्धता और सीएनजी तक लोगों की पहुंच से अब इसे काफी संख्या में उपभोक्ता अपनाने लगे है।

उन्होंने कहा कि सीएनजी गाड़ियों में सामान रखने की समस्या का भी निदान करते हुए इस गाड़ी को बाजार में उतारा गया और उपभोक्ताओं को ढेरों विकल्प दे रहे हैं कि वह अपनी पसंदीदा गाड़ी का चयन कर सकें।

अल्ट्रोज आईसीएनजी को छह वैरिएंट्स में पेश किया गया है जो चार रंगों, ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, ऑर्केड ग्रे और ऐवेन्यू वाइट जैसे रंगों में मिल रही है। इसकी खरीद पर तीन साल या एक लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी मिलेगी। इसमें सिंगल ईसीयू में पेट्रोल और सीएनजी मोड में बेहद आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट होने से उपभोक्ताओं को ड्राइविंग के दौरान इसके सीएनजी मोड में कार को स्विच करने की चिंता नहीं रहती।

कंपनी ने राजस्थान में सीएनजी मार्केंट में पिछले एक वर्ष में दुगनी वृद्धि की हैं। जयपुर, कोटा, अलवर, उदयपुर एवं जोधपुर क्षेत्र शीर्ष सीएनजी मार्केंट है। राजस्थान में 72 सेल्स आउटलेट है जिसमें आठ जयपुर में है। इसी तरह राज्सथान में 41 सर्विस आउटलेट हैं जिसमें आठ जयपुर में है। इसी तरह राजस्थान में 220 सीएनजी पम्प है जिसमें 39 जयपुर में हैं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2383704
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज