समाचार ब्यूरो
06/06/2023  :  21:36 HH:MM
शिरडी-त्र्यंबकेश्वर के बीच यात्रा समय कम करना लक्ष्य : गडकरी
Total View  1299


 à¤¨à¤¯à¥€ दिल्ली- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत महाराष्ट्र में सिन्नर-शिरडी खंड पर चार लेन की सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमे साईं भक्तों के लिए पैदल की सुविधा उपलब्ध होगी।


श्री गडकरी ने आज ट्वीट करके बताया कि महाराष्ट्र में सिन्नर बाईपास के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-160 सिन्नर-शिरडी खंड पर चार लेन की सड़क बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने इसे एक परिवर्तनकारी परियोजना बताया और कहा कि इसके निर्माण से यह मार्ग शिरडी की पैदल यात्रा करने वाले साईं बाबा भक्तों के लिए एक समर्पित ‘रूट’ या 'मार्ग' के रूप में काम करेगी। यह मार्ग आर्थिक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा और इससे आसपास के क्षेत्रों का भी तेजी से विकास होगा।

उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद महाराष्ट्र के दो प्रमुख धार्मिक शहरों शिरडी और त्र्यंबकेश्वर नासिक के बीच लगने वाले यात्रा समय को कम करना है। इस परियोजना में कार्बन फुटप्रिंट को न्यूनतम करने और यातायात की भीड़ को कम करने के लिए विभिन्न उल्लेखनीय तकनीकों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सर्विस रोड के निर्माण में प्लास्टिक कचरे का उपयोग, सीमेंट ट्रीटेड बेस और सीमेंट ट्रीटेड सब-बेस के साथ ही सड़क की सतह के लिए आरएपी यानी रिक्लेम्ड एस्फॉल्ट पेवमेंट का उपयोग शामिल है।

श्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में उनका मंत्रालय इस क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण के अनुकूल गतिशील नेटवर्क का निर्माण कर रहा है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8069416
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित