समाचार ब्यूरो
06/06/2023  :  18:23 HH:MM
आईपीएल, टेस्ट के फर्क से अवगत हैं गिल
Total View  1299


 à¤²à¤‚दन- युवा प्रतिभावान बल्लेबाज शुभमन गिल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में शानदार प्रदर्शन करके आत्मविश्वास ज़रूर मिला है, लेकिन वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की भिन्न परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत हैं।


गिल ने 28 मई को समाप्त हुए आईपीएल की 17 पारियों में 890 रन बनाये, जिसमें तीन शतक भी शामिल रहे। गिल ने भले ही अपनी नायाब बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल में ऑरेंज कैप हासिल किया, लेकिन उनका मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल एक अलग मैच है।

गिल ने रविवार को आईसीसी के साथ बातचीत में कहा, “यह (आईपीएल में प्रदर्शन) आपको थोड़ा आत्मविश्वास तो देता है, लेकिन मुझे लगता है कि यहां परिदृश्य बिलकुल भिन्न है और यह एक अलग मैच है।”

उन्होंने कहा, “यही इसकी खास बात भी है। पिछले हफ्ते हम एक अलग माहौल में अलग तरह की क्रिकेट खेल रहे थे। यह एक नयी चुनौती है और यही टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाता है।”

भारत और ऑस्ट्रेलिया बुधवार से होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में आमने-सामने होंगे। भारत ने इससे पहले 2021 में हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी जगह बनायी थी, हालांकि तब उसे न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में क्रमश: 28 और आठ रन बनाने वाले गिल ने कहा कि वह पिछली गलतियों से ज़रूर सीख लेना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, “हम उन कुछ चीजों के बारे में बात कर रहे हैं जो हमने एक टीम के रूप में और खासकर उस मैच में बल्लेबाजी करने वाले समूह के रूप में सीखी हैं। उम्मीद है कि हम पिछली बार की गई गलतियों को सुधार सकेंगे।”

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस हफ्ते भारत के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच शतक जड़ चुके पुजारा का मानना ​​है कि उनकी टीम मुकाबले के लिए बेहद अच्छी तरह से तैयार है।

पुजारा ने आईसीसी से कहा, “हमने बहुत अच्छी तैयारी की है इसलिए उम्मीद है कि इस बार हम सीमा पार करेंगे। ज्यादातर खिलाड़ियों ने यहां काफी क्रिकेट खेली है और उनमें से कुछ ने काउंटी क्रिकेट भी खेला है।”

उन्होंने कहा, “आपको उस अनुभव की आवश्यकता है... हम एक-दूसरे की ताकत जानते हैं और हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी काफी क्रिकेट खेली है, इसलिए हमें पता है कि विपक्षी टीम से क्या उम्मीद करनी है।”






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2881407
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित