समाचार ब्यूरो
03/06/2023  :  20:45 HH:MM
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एडवोकेट ख्याति को मिला इंडियन पीस एंड हार्मनी अवॉर्ड 2023
Total View  1290


नई दिल्ली-  à¤¦à¤¿à¤²à¥à¤²à¥€ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में शांति और सौहार्द के मध्य नजर वर्ष 2023 का इंडियन पीस एंड और हार्मनी अवार्ड का वितरण समारोह मनाया गया। डीपीसीसी साउथ इंडियन सैल के तत्वाधान में किए गए इस कार्यक्रम के आयोजक एवं साउथ इंडियन सेल के अध्यक्ष राजीव जोसेफ देखरेख में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, विशेष अतिथि कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय कामगार कांग्रेस के चेयरमैन एवम भूतपूर्व सांसद डा उदित राज, स्वामी जीप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया सेल के चेयरमैन पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, उपस्थित ने चयनित समाजसेवियों को अवॉर्ड प्रदान करे। एडवोकेट ख्याति दिल्ली के मानवाधिकार विभाग में सेक्रेटरी पद पर कार्यरत हैं और उन्हें आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में इंडियन पीस एंड हार्मनी अवार्ड 2023 से नवाजा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि चौधरी अनिल कुमार ने कहा आपसी प्यार और भाईचारा आज के समय की मांग है क्योंकि देश को तोड़ने वाली ताकतें सर उठा रही हैं और उनका मुकाबला करने का एकमात्र तरीका आपसी मोहब्बत भाईचारा और सौहार्द है। विशेष अतिथि पूर्व सांसद डॉ उदित राज ने इस मौके पर कहा कि पीस और हार्मनी को बरक़रार रखने के लिए वर्तमान सरकार को बदलना होगा और सेक्युलर सोच वाली कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की प्रतिज्ञा करनी होगी।साउथ इंडियन कांग्रेस सैल द्वारा कराए गए इस अवार्ड समारोह की सराहना करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी कुमार और विशेष अतिथि पूर्व सांसद डॉ उदित राज ने अवॉर्ड वितरण करे। व्हाट्सएप करने वाली युवा समाजसेवी व एडवोकेट ख्याति ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा हमारे हौसला अफजाई के लिए साउथ इंडियन सेल कांग्रेस का मैं शुक्रिया अदा करती हूं और उनके कार्यक्रम की सराहना करती हूं और युवा पीढ़ी से यह आग्रह करती हूं की देश की एकता और अखंडता को बचाने के लिए आपसी सौहार्द को मज़बूत करना होगा। इसी से देश मज़बूत होगा।







Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3617944
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित