समाचार ब्यूरो
03/06/2023  :  17: 15 HH:MM
ईरान ने की ब्रिक्स के सदस्य देशों के बहुपक्षवाद की सराहना
Total View  1296


 à¤¤à¥‡à¤¹à¤°à¤¾à¤¨- ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने शुक्रवार को ब्रिक्स सदस्य देशों के बहुपक्षवाद की सराहना की और कहा कि इसके संयुक्त प्रयासों ने इस संगठन को वैश्विक संबंधों और बातचीत में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने में सक्षम बनाया।


ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि श्री अब्दुल्लाहियन ने दक्षिण अफ्रीका में फ्रेंड्स ऑफ ब्रिक्स की बैठक में कहा कि यदि अन्य समान विचारधारा वाली शक्तियां समूह में शामिल होंगी तो संकल्पना को और बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भविष्य में ईरान ब्रिक्स का एक भरोसेमंद सहयोगी हो सकता है। उन्होंने इस बात जोर देते हुए कहा कि उनके देश के पास अंतर्राष्ट्रीय निकायों और पहलों में सक्रिय भागीदारी, प्रचुर ऊर्जा संसाधन, लागत प्रभावी परिवहन और पारगमन नेटवर्क, शिक्षित और कुशल होने का समृद्ध अनुभव , कार्यबल, वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियां और निष्पक्ष विश्व व्यवस्था में योगदान करने के लिए "मजबूत" समर्पण और दृढ़ संकल्प मौजूद है।

उन्होंने कहा कि ईरान दुनिया में बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने के अग्रदूतों में से एक है, जिसके ब्रिक्स सदस्यों के साथ द्विपक्षीय राजनीतिक और आर्थिक संबंध बहुत अच्छे स्तर पर हैं और उनके साथ 30 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का कुल व्यापार है।

श्री अब्दुल्लाहियन बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के अपने समकक्ष नालेदी पंडोर के निमंत्रण पर गुरुवार को केप टाउन पहुंचे।

श्री पांडोर के साथ मुलाकात के दौरान श्री अब्दुल्लाहियन ने आशा व्यक्त की कि ब्रिक्स सदस्य जल्द ही नए सदस्यों को इसमें शामिल करने पर निर्णय लेंगे।

श्री पांडोर ने उन्हें आश्वासन दिया कि अगस्त में आयोजित होने वाले ब्रिक्स राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में वह इस चर्चा करेंगे एवं अपना समर्थन देंगे।

उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स एक उभरता हुआ बाजार समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य देश है। दक्षिण अफ्रीका ने एक जनवरी 2023 को चीन से ब्रिक्स की अध्यक्षता ग्रहण की।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7524108
 
     
Related Links :-
भारत की विकास यात्रा में सहभागी बनें ब्रिक्स के राष्ट्र: मोदी
जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग अवैध रूप से पहुंचा उत्तर कोरिया
वेस्ट बैंक में इजरायली हमला , एक फिलिस्तीनी की मौत, 8 घायल
विकासशील देश बंगलादेश के विकास मॉडल का कर सकते है अनुसरण : विश्व बैंक
बंगलादेश: मूसलाधार वर्षा में बाढ़ व भूस्खलन से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के सात नागरिकों की मौत
पाकिस्तान में बस-डंपर की टक्कर में 04 की मौत, 18 घायल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल की सजा
ट्विटर के भुगतान वाले ग्राहक ही विज्ञापन राजस्व के पात्र : मस्क