समाचार ब्यूरो
02/06/2023  :  16:30 HH:MM
भारत को दो स्पिनरो का विकल्प खुला रखना चाहिये: हरभजन
Total View  1301


नई दिल्ली -भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को दो स्पिनरों का विकल्प खुला रखना चाहिये।

हरभजन और मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्टस के साथ बातचीत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल पर अपनी राय साझा की। हरभजन सिंह ने टेस्ट में भरत के लगातार प्रदर्शन का हवाला देते हुए और विकेटकीपिंग में अनुभव के महत्व पर जोर देते हुए, शुरुआती ग्यारह में इशान किशन पर केएस भरत के लिए अपनी प्राथमिकता व्यक्त की। मोहम्मद कैफ की राय थी कि शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करें जबकि ईशान किशन छठे नंबर पर उतरें।
हरभजन ने कहा कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इशान किशन के ऊपर केएस भरत को खेलना पसंद करेंगे क्योंकि वह टेस्ट में अधिक लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने कहा “ नहीं, मुझे नहीं लगता कि वह (किशन) शुरुआती 11 में होना चाहिए क्योंकि केएस भरत पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं। अगर यह रिद्धिमान साहा होते, तो मैं उन्हें खिलाने पर विचार करता क्योंकि उनके पास अधिक अनुभव है और वह एक बेहतर कीपर हैं। अगर केएल राहुल फिट होते तो मैं उन्हें नंबर 5 या 6 पर खिलाता, क्योंकि वह सही सलामी बल्लेबाज हैं और वह विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “ पिच को देखते हुये दो स्पिनर खिलाना बेहतर होगा। हालांकि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि पिच क्या कह रही है, अगर पिच में घास कम है और सूरज निकल चुका है, तो दो स्पिनरों के साथ खेलें। अगर ऐसा नहीं है तो शार्दुल ठाकुर के साथ तीन तेज गेंदबाजों और रवींद्र जडेजा को खिलाओ, जो न केवल गेंदबाजी करेंगे बल्कि बल्ले से भी योगदान देंगे।”






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7426124
 
     
Related Links :-
लौडरहिल में शृंखला बराबर करने उतरेगा भारत
विश्व चैंपियनशिप : निशिमोतो से भिड़ेंगे किदांबी, सिंधु को मिला बाई
हॉकी इंडिया लीग के वित्तीय मॉडल को मिली मंज़ूरी
विश्व कप की दौड़ से बाहर नहीं हैं विलियम्सन
आयुष, उन्नति करेंगे विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वार्टरफाइनल में भिड़ेंगे किदांबी, प्रियांशु
बांदा ने किया महिला विश्व कप का 1000वां गोल
क्रिकेट की पिच पर लौटे प्रसिद्ध कृष्णा
भारत ने स्पेन से खेला रोमांचक ड्रॉ
करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचे सिराज