समाचार ब्यूरो
27/05/2023  :  18:33 HH:MM
गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने किया सेमिनार का आयोजन
Total View  1420

सरदार अमनजीत सिंह को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की सिख सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया

 à¤¨à¤ˆ दिल्ली। सिख धर्म के पांचवें गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सभागार में किया गया।आयोग के चेयरमैन जाकिर खान मंसूरी की अध्यक्षता मे आयोजित इस सेमिनार मे पूर्व पार्षद गुरचरन सिंह राजू, दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह बब्बर, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, प्रीत विहार गुरुद्वारा अध्यक्ष कुलदीप सिंह, मधु विहार गुरुद्वारा अध्यक्ष हरदीप सिंह रेखी व समाज सेवी मैकी जैन ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरकत की तथा मंच का संचालन दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सिख सलाहकार समिति के नव नियुक्त सदस्य अमनजीत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी वक्ताओं ने शहीद गुरू अर्जुन देव जी की जीवन शैली पर प्रकाश व आपसी भाईचारे की मजबूती पर बल दिया तथा प्रमुख समाज सेवियों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर जाकिर खान मंसूरी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि मुझे इस बात को कहने मे जरा भी संकोच नही है कि समाज सेवा विशेष रूप से लंगर व्यवस्था मे सिख भाई सबसे आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म कोई बुरा नही है लेकिन कुछ लोग नफ़रत का माहौल कायम करने के लिए एक दूसरे के धर्म के सम्बंध मे दुष्प्रचार करते हैं। गुरचरन सिंह राजू ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराएं तथा बच्चों को आईएएस, आईपीएस बनाएं ताकि वह देश के बेहतर निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा गुरूओं ने भी यही संदेश दिया है कि सभी धर्मों का आदर करो, भुखों को खाना खिलाओं तथा देश की प्रगति में सहायक बनो। सुखविंदर सिंह बब्बर ने अपने वक्तव्य में कहा कि अन्य गुरूओं की भांति गुरू अर्जुन देव जी की जीवन शेली व उनके बलिदार से भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा गुरू ग्रंथ साहिब मे सभी धर्मों की वाणी है और सिख धर्म मानवता का संदेश देता है। डॉ० मुश्ताक अंसारी ने कहा कि सिख समुदाय की सेवा किसी से छुपी नही है, कोरोना काल में भी सिख समुदाय के लोगों ने जनमानस की बिना किसी धार्मिक भेदभाव के सेवा कीं। उन्होंने कहा आज के सेमिनार मे जिस तरह सभी धर्मों के लोगों ने शामिल होकर एकता का संदेश दिया, इसी तरह का माहौल पूरे भारत में क़ायम होना चाहिए तभी देश का सम्पूर्ण विकास सम्भव है।

इस मौके पर प्रीत विहार गुरूद्वारा समिति के उपाध्यक्ष सरदार अमनजीत सिंह को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सिख सलाहकार कमेटी का सदस्य नियुक्त पत्र भी सौंपा गया। नियुक्ति उपरांत अमनजीत सिंह ने आयोग के चेयरमैन जाकिर खान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोग की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय को पहुंचाई जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए भरसक प्रयास करूंगा तथा आयोग के चेयरमैन ने जो आशा मुझसे की है, उस दिशा मे भी कोई कसर बाकी नही छोड़ी जाएगी ।

इस मौक़े पर मौ० इलयास सैफ़ी, हरीश गोला एडवोकेट, डॉ० कँवर सेन शर्मा, डॉ० अख़्तर हुसैन, राजीव जौली, मौ० हारून, राज बाला सिंह रानू, हरचरन सिंह हर्ची, विनीत गुप्ता, आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8483203
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित