समाचार ब्यूरो
24/05/2023  :  18:36 HH:MM
संजय सिंह के सहयोगियों के घर ईडी की छापेमारी बदले की राजनीति से प्रेरित : ‘आप’
Total View  1420


नयी दिल्ली- आम आदमी पार्टी(आप) ने राज्यसभा सांसद संजय के सहयोगियों के घर ईडी की छापेमारी को बुधवार को राजनीति से प्रेरित करार दिया।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ पिछले करीब एक साल से भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) के सांसद-प्रवक्ता टीवी डिबेट्स में खुलकर ‘आप’ लोगों का नाम लेकर कहते हैं कि अब इनको गिरफ्तार करेंगे और ईडी-सीबीआई का छापा पड़ेगा। पूरी दिल्ली में भाजपा एक तय तरीके से ‘आप’ नेताओं के बारे में खबरें फैलाती है कि आज इससे गिरफ्तार करेंगे।”
श्री भारद्वाज ने कहा,“ जिस तरह संजय सिंह का पूरा प्रकरण सामने आया, अगर कोई और देश होता या फिर केंद्र सरकार में किसी और पार्टी की सरकार होती तो उसके लिए बेहद शर्मिंदगी की बात थी। संजय सिंह ने जिस तरह से संसद में अडानी मामले में खुलकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से सवाल पूछे, उसके बाद भाजपा वाले कहने लगे कि अब अगला नंबर संजय सिंह का लगेगा। संजय सिंह का नाम चार्जशीट के अंदर डाला गया। संजय सिंह ने ईडी को लीगल नोटिस दिया। उस लीगल नोटिस से घबराकर ईडी का लिखित जवाब आया कि उन्होंने गलती से संजय सिंह नाम डाल दिया, जोकि बहुत हैरानी की बात है।”
श्री भारद्वाज ने कहा,“ संजय सिंह के सहयोगी अजीत त्यागी, विवेक त्यागी और सर्वेश मिश्रा के ठिकानों पर आज ईडी ने छापेमारी की। यह खुले तौर पर हिटलरशाही और तानाशाही है। इतना तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी इमरजेंसी में नहीं किया था, जितना आज भारतीय जनता पार्टी कर रही है। हर एक आवाज और सवाल उठाने वाले विपक्ष के नेता को खुलेआम निशाना बनाया जा रहा है। यह बहुत हैरानी की बात है।”






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6911181
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित