समाचार ब्यूरो
04/05/2023  :  21:52 HH:MM
स्ट्रीट फूड प्रोजेक्ट की समीक्षा की मांडविया ने
Total View  1422


नयी दिल्ली à¤•ेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को देशभर में 100 à¤¸à¥à¤µà¤¸à¥à¤¥ और स्वच्छ फूड स्ट्रीट का विकास करने के लिए â€˜à¤«à¥‚ड स्ट्रीट प्रोजेक्टकी समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस परियोजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश में चारअसम में चारबिहार में चारछत्तीसगढ़ में चार,
गुजरात में चारहरियाणा में चारझारखंड में चारकर्नाटक में चारकेरल में चारमध्य प्रदेश में चारमहाराष्ट्र में चारओडिशा में चारपंजाब में चारराजस्थान में चारतमिलनाडु में चारतेलंगाना में चारउत्तर प्रदेश में चारउत्तराखंड में चारपश्चिम बंगाल में चारदिल्ली में तीनहिमाचल प्रदेश में तीनजम्मू कश्मीर में तीनगोवा में दोलद्दाख में एकअरुणाचल प्रदेश में एकमणिपुर में एकमेघालय में एकमिजोरम में एकनगालैंड में एकसिक्किम में एकत्रिपुरा में एकअंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में एकचंडीगढ़ में एक à¤¦à¤¾à¤¦à¤° एवं नागर हवेली में एकलक्षद्वीप में एक‌ और पुड्डुचेरी में एक‌ फूड स्ट्रीट विकसित की जाएगी। फूड स्ट्रीट को एक करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
इस परियोजना का लक्ष्य खाद्य व्यवसायों एवं जनता के बीच सुरक्षित तथा स्वस्थ खाद्य प्रक्रिया को प्रोत्साहित करना और खाद्य जनित रोगों को कम करना तथा समग्र स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाना है। इन फूड स्ट्रीट की ब्रांडिंग एफएसएसएआई के दिशानिर्देशों के अनुरुप की जाएगी।
वित्तीय सहायता पीने के सुरक्षित पानीहाथ धोनेशौचालय की सुविधाओंकॉमन एरिया में टाइल वाले फर्शोंउचित तरल और ठोस अपशिष्ट निपटानकूड़ेदान का प्रावधानबिलबोर्ड का उपयोग और स्थायी प्रकृति का साइनेजकॉमन भंडारण स्थानप्रकाश व्यवस्थाविशिष्ट प्रकार के व्यापारों के लिए विशिष्ट वाहनब्रांडिंग आदि जैसे कार्यकलापों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
स्ट्रीट फूड भारत की खाद्य संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है और इसने भारतीय खाद्य अर्थव्यवस्था को बनाये रखने तथा इसे आकार देने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह न केवल लाखों भारतीयों के लिए किफायती और स्वादिष्ट भोजन का स्रोत हैबल्कि देश के आर्थिक विकास में एक प्रमुख योगदानकर्ता भी है। तेजी से हो रहे शहरीकरण के साथस्ट्रीट फूड केंद्रों ने भोजन की सरल सुविधा प्रदान की है लेकिन इन केंद्रों में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता चिंता का विषय बनी हुई है।

 







Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4148157
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित