समाचार ब्यूरो
29/04/2023  :  17:54 HH:MM
हमारे गेंदबाजों का दिन खराब था : जाफर
Total View  1421


 

मोहाली- पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों मिली 56 रन की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनके गेंदबाजों का दिन खराब था और वे आने वाले मैच में जरूर वापसी करेंगे।

लखनऊ ने शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाये, जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। मार्कस स्टॉयनिस (40 गेंद, 72 रन) और काइल मेयर्स (24 गेंद, 54 रन) ने आतिशी अर्द्धशतक जड़े, जबकि आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने 45-45 रन का योगदान दिया।

जाफर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "आज का दिन उन दिनों में से एक था जब विपक्षी टीम की सभी योजनाएं कारगर रहीं और हम भी थोड़ा बेखबर थे। हमारे गेंदबाज अच्छी वापसी करेंगे।"

उन्होंने कहा, "हमारी गेंदबाजी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। उन्होंने पावरप्ले में तेज शुरुआत की और फिर वे नहीं रुके। आयुष बडोनी, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, सब ने योगदान दिया। जब कोई इस तरह खेलता है तो चीजें बहुत मुश्किल हो जाती हैं। जैसा कि मैंने कहा, हमारे गेंदबाजों का दिन खराब था।"

पंजाब के लिये राहुल चाहर एकमात्र गेंदबाज थे जिन्होंने चार ओवर में 7.25 की इकॉनमी से 29 रन दिये। उनके अलावा सभी गेंदबाजों ने 12 से अधिक की इकॉनमी से रन लुटाये, हालांकि जाफर का मानना है कि अभी टीम के लिये चिंतित होने का समय नहीं है।

उन्होंने कहा, "अभी स्थिति गंभीर नहीं है। इससे पहले हमारे गेंदबाजों ने मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लक्ष्य की रक्षा की है। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, आज बस उनका दिन अच्छा नहीं था। हम शायद किसी दूसरी योजना का प्रयोग कर सकते थे, जैसे धीमी गेंद फेंकना और बल्लेबाजों को लंबी बाउंड्री की ओर खेलने के लिये मजबूर करना।"

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब 19.5 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गयी। पंजाब ने अपने सामने 257 रन का विशाल स्कोर होने के बावजूद अपने विस्फोटक बल्लेबाजों को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर जगह नहीं दी, हालांकि जाफर ने इस फैसले को सही ठहराया।

जाफर ने कहा, "हमारे शीर्ष तीन बल्लेबाज वही हैं। अथर्व ऐसा खिलाड़ी है जो पावरप्ले में हमेशा अच्छी बल्लेबाजी करता है। हम बाएं हाथ और दाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन भी बनाकर रखना चाहते थे। साथ ही लायम लिविंगस्टन ने हाल ही में बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, सिकंदर रज़ा कुछ समय से हमारे साथ हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं इसलिये हमने उन्हें ऊपर भेजा।"

उन्होंने कहा, "हमें महसूस हुआ कि अगर हम लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं तो लिविंगस्टन और (सैम) करन अंत में हमारा काम कर सकते हैं। जितेश शर्मा और शाहरुख खान की भूमिका अंतिम पांच ओवरों की ही है। सभी ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन फिर भी हम 56 रन से पीछे रह गये।"






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8979267
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित