समाचार ब्यूरो
29/04/2023  :  17:06 HH:MM
'पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा के स्पीकर ने सदन की बहाली के लिए खटखटाया अदालत का दरवाजा'
Total View  1421


लाहौर - पाकिस्तान में ताजा घटनाक्रम में पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा विधानसभाओं के अध्यक्षों ने विधानसभाओं को बहाल करने के लिए अदालतों का रुख किया है।

पाकिस्तानी अखबार द न्यूज ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही के हवाले से अपनी रिपोर्ट में खबर दी है। श्री इलाही ने कहा, “ खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब विधानसभा अध्यक्षों ने श्री इमरान खान से बात की और फिर विधानसभाओं की बहाली के लिए अदालतों में याचिका दायर की।
उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि याचिकाएं कब और किस अदालत में दायर की गईं। शरीफ परिवार की आलोचना करते हुए श्री इलाही ने कहा कि उन्होंने हमेशा बदले की राजनीति की। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करना और उन्हें गोलबंद करना उनकी आदत है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शरीफ परिवार ने पहले अवैध कदम उठाए और फिर बातचीत शुरू की, लेकिन शायद उन्हें नहीं पता था कि यह श्री इमरान की पार्टी है। पाकिस्तान लोकतांत्रिक आंदोलन (पीडीएम) के साथ बातचीत कर रही टीम को श्री खान ने कहा है कि अगर उनके इरादे गलत हैं तो उन्हें बातचीत छोड़कर वापस लौट जाना चाहिए।
इस बीच पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने इस बात से इनकार किया कि पीटीआई ने सरकार के साथ बातचीत के बीच पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) की प्रांतीय विधानसभाओं की बहाली के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग के लिए मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि किसी भी टीवी चैनल ने इसे प्रसारित करने से पहले कहानी की तथ्य-जांच करने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा, “यह हमारे मीडिया की स्थिति है।“






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4186592
 
     
Related Links :-
भारत की विकास यात्रा में सहभागी बनें ब्रिक्स के राष्ट्र: मोदी
जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग अवैध रूप से पहुंचा उत्तर कोरिया
वेस्ट बैंक में इजरायली हमला , एक फिलिस्तीनी की मौत, 8 घायल
विकासशील देश बंगलादेश के विकास मॉडल का कर सकते है अनुसरण : विश्व बैंक
बंगलादेश: मूसलाधार वर्षा में बाढ़ व भूस्खलन से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के सात नागरिकों की मौत
पाकिस्तान में बस-डंपर की टक्कर में 04 की मौत, 18 घायल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल की सजा
ट्विटर के भुगतान वाले ग्राहक ही विज्ञापन राजस्व के पात्र : मस्क