समाचार ब्यूरो
13/04/2023  :  19:59 HH:MM
मानवता की सामूहिक प्रगति के लिए मिलकर काम करना होगा: धनखड़
Total View  1424

अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय के सदस्य के रूप में पेरिस में अपने दिनों को याद करते हुए, श्री धनखड़ ने कहा, “मैं फ्रांसीसी संस्कृति, अनुशासन और फ्रांसीसी चरित्र की ताकत को बहुत महत्व देता हूं।”

 à¤¨à¤¯à¥€ दिल्ली- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि कोई भी देश अलग-थलग होकर प्रगति नहीं कर सकता है और हमें वैश्विक विकास, शांति और सद्भाव के लिए मिलकर काम करना होगा।

श्री धनखड़ ने यहां उपराष्ट्रपति निवास में फ्रांस इंडिया फाउंडेशन के युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के दौरान जलवायु परिवर्तन का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे हमें यह एहसास हुआ है कि दुनिया एक है और मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए जलवायु परिवर्तन के खतरों का सामूहिक रूप से मुकाबला करना होगा।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत के सभ्यतागत लोकाचार ने हमेशा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के विचार को बढ़ावा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन - ‘युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है’ - का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “हमें एक ऐसी दुनिया में रहना होगा जहां सहयोग और समर्थन मुख्य शब्द हों।”

अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय के सदस्य के रूप में पेरिस में अपने दिनों को याद करते हुए, श्री धनखड़ ने कहा, “मैं फ्रांसीसी संस्कृति, अनुशासन और फ्रांसीसी चरित्र की ताकत को बहुत महत्व देता हूं।”

सरकार की विभिन्न नीतियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाया गया है जिसमें हर युवा या महिला अपनी क्षमता का पूरी तरह से उपयोग करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि‌भारत ने आधुनिकता की दिशा में अभूतपूर्व रूप से एक बड़ा कदम उठाया है और एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है। उपराष्ट्रपति ने दोनों देशों के युवाओं से मानवता के व्यापक लाभ के लिए सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए मिलकर काम करने को कहा।

इस अवसर पर भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी साथ थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5387405
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित