समाचार ब्यूरो
08/04/2023  :  20:31 HH:MM
औने-पौने दाम पर पिछली सरकारों ने बेची थीं चीनी मिलें: योगी
Total View  1422


देवरिया- à¤‰à¤¤à¥à¤¤à¤° प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि पिछली सरकारों ने औने पौने दाम पर चीनी मिलें बेची थीं जबकि उनकी सरकार शुगर काम्प्लेक्स बनाकर हजारों युवाओं को नौकरी देना चाहती है। श्री योगी ने यहां 480 à¤•रोड़ रूपये की 223 à¤µà¤¿à¤•ास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने महर्षि देवरहा बाबा और बाबा राघव दास की इस धरा को नमन कर यहां के लोगों से खुद को जोड़ा और आश्वस्त किया कि कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय बनेगा तो देवरिया में शुगर कॉम्प्लेक्स भी लगेगा। विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगीदेवरिया से आए हर प्रस्ताव को बढ़ाएंगे।

उन्होने कहा â€œ à¤¦à¥‡à¤µà¤°à¤¿à¤¯à¤¾ हमारे लिए घर के आंगन जैसा है। जब मैं सांसद था तब भी यहां के आमजन व कार्यकर्ता बेझिझक आते थे। मुझे भी देवरियाकुशीनगर व महराजगंज की जनसमस्या के लिए यहां आने में कोई संकोच नहीं होता था। यह सब अपने लोग हैं। इनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए। यदि सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगती थी तो जनता के साथ मिलकर सरकार को झकझोरने के लिए आंदोलन करते थे। â€
श्री याेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास योजनाएं हर नौजवानगरीबकिसान व महिला तक पहुंची है तो छह वर्ष में डबल इंजन की सरकार ने इसे देवरिया तक भी पहुंचाया। कोई सोचता था कि सलेमपुर में पुल बनेगादेवरिया में मेडिकल कॉलेज बनेगा। पीएचसी व सीएचसीआईआईटीइंटर व डिग्री कॉलेज बन पाएंगे। हमारी सरकार हर गांव में खेल का मैदानब्लॉक में मिनी स्टेडियम व जिले में स्टेडियम बनाएगी। निजी खेल अकेडमियों को बढ़ावा देंगे। दो करोड़ युवाओं को सक्षम बनाने के लिए टैबलेट दे रहे हैं।
उन्होने कहा कि 35 à¤²à¤¾à¤– करोड़ रुपये के निवेश की परियोजना यूपी में आ रही है। दो-तीन वर्ष के अंदर एक करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे। युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए स्किल मैपिंग व डवलपमेंट के लिए आईटीआईपॉलीटेक्निकनर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं। निवेश प्रक्रिया को बढ़ाने का कार्य भी हो रहा है।

 







Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9542870
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित