समाचार ब्यूरो
06/04/2023  :  22:47 HH:MM
योगी करेंगे 258 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
Total View  1422


गोरखपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में 1045.66 करोड़ रुपये की लागत वाले 258 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि रविवार पूर्वाह्न खाद कारखाना मैदान में आयोजित शिलान्यास.लोकार्पण समारोह में गोरखपुर स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ;खाद कारखाना के मैदान में वह 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे तो 711.81 करोड़ रुपये के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास भी उनके हाथों संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कुछ न कुछ सौगात मिलेगी। लोकार्पण.शिलान्यास के कार्यों में धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास के कई प्रोजेक्ट भी सम्मिलित हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा कनेक्टिविटी, बाढ़ सुरक्षा, सीवरेज, शैक्षिक संस्थानों में एकेडमिक ब्लॉक व छात्रावास, स्वास्थ्य अवस्थापना, मिनी स्टेडियम, रेल ओवरब्रिज, पर्यटन विकास जैसे कार्यों का उपहार मिलने जा रहा है। खास बात यह है कि विकास की इन परियोजनाओं से जनपद के सभी नौ विधानसभा क्षेत्र आच्छादित होंगे। लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाओं पर नजर डालें तो 14.09 करोड़ की लागत से भीटी, बांसगांव, गोला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण 43.92 करोड़ रुपये से खजनी.सिकरीगंज मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण 23.69 करोड़ रुपये से पिपराइच.जगदीशपुर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण 15.33 करोड़ रुपये से सीहापार.घघसरा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण 13.55 करोड़ रुपये से रामनगर कडजहाँ से तरकुलानी रेगुलेटर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण खजनी में कुआनो नदी के बनकटा घाट पर सेतु पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य शामिल हैं।
आवागमन सुगमता के दृष्टिगत मुख्यमंत्री शहर के अंदर फोरलेन और बाहरी हिस्से में दो रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे। पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौक तक फोरलेन 277 करोड़ 77 लाख 94 हजार रुपये की लागत से बनेगा। डोमिनगढ़ से गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के मध्य समपार संख्या 162 ए पर पूर्व निर्मित रेल ओवरब्रिज के समानांतर टू लेन ओवरब्रिज के निर्माण पर 115 करोड़ 76 लाख 86 हजारों रुपये की लागत आएगी। दूसरा रेल ओवरब्रिज गोरखपुर आनंदनगर रेलखंड पर मानीराम.पीपीगंज के मध्य समपार संख्या 14 सी पर बनेगा। इसके निर्माण पर 151 करोड़ 42 लाख 26 हजार रुपये खर्च होंगे।
योगी सरकार ने बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ आस्था के सम्मान पर भी सतत ध्यान दिया है। रविवार को लोकार्पित होने वाली और शिलान्यास वाली परियोजनाओं में धर्मस्थलों के पर्यटन विकास के कई कार्य सम्मिलित हैं। इनमें प्रमुख कार्यों को देखें तो मुख्यमंत्री 1.60 करोड़ रुपये से कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माई मंदिर के पर्यटन विकास कार्य 1.69 करोड़ रुपये से उरुवा स्थित चचाईराम मठ के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे।
इसी क्रम में योगी के हाथों जिले में स्थित कैम्पियरगंज के बलुआ में प्राचीन शिव स्थल, सोनौरा खुर्द स्थित ठाकुरजी मंदिर, भैसला स्थित गौरीशंकर मंदिर, खजनी के भरोहिया में प्राचीन शिव स्थल, हरनही मार्ग स्थित जैश्वरनाथ मंदिर, सहजनवा के बनकटिया में स्थित शिव मंदिर, खजनी के बेलघाट स्थित हनुमान मंदिर, पिपराइच के लखेसरा स्थित शिव मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास होगा।
मुख्यमंत्री इसके अलावा अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर सीवरेज योजना जोन.ए उत्तरी भाग का भी लोर्कापण करेंगे जिसकी लागत 136.28 करोड़ रुपये है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1668980
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित