समाचार ब्यूरो
03/04/2023  :  21:29 HH:MM
चार साल बाद 'घर लौटना' अद्भुत रहा : कोहली
Total View  1421

कोहली ने मैच के बाद कहा, "अद्भुत जीत। इतने सालों बाद घर वापसी करना अच्छा है। यह स्कोर खड़ा करने के लिये उनके बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। तिलक ने अच्छी बल्लेबाजी की। फाफ ने पहले आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की और बाद में मैंने भी साथ दिया।"

 à¤¬à¥‡à¤‚गलुरू- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आठ विकेट की दमदार जीत दर्ज करने के बाद कहा कि चार साल बाद 'घर लौटना' अद्भुत अहसास रहा।

मुंबई ने रविवार को तिलक वर्मा (84 नाबाद) के आतिशी अर्द्धशतक की मदद से आरसीबी के सामने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। कोहली ने इस एकतरफा जीत में 49 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाये, जबकि उनके जोड़ीदार और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 43 गेंद पर 73 रन की पारी खेली।

कोहली ने मैच के बाद कहा, "अद्भुत जीत। इतने सालों बाद घर वापसी करना अच्छा है। यह स्कोर खड़ा करने के लिये उनके बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। तिलक ने अच्छी बल्लेबाजी की। फाफ ने पहले आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की और बाद में मैंने भी साथ दिया।"

उन्होंने कहा, "आज जिस तरह से मैच हुआ, उससे मैं बहुत खुश हूं। नयी गेंद का सामना करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हमने अच्छी तरह नयी गेंद का सामना किया। स्टेडियम में भीड़ खचाखच भरी थी, माहौल अद्भुत था। हमें मालूम था कि काफी समर्थन मिलने वाला है। यह समर्थन हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करता है।"

कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिये 148 रन की साझेदारी की, जिससे मुंबई की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। डु प्लेसिस भले ही लक्ष्य के करीब पहुंचकर आउट हो गये, लेकिन कोहली ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर आरसीबी को जीत दिलाई।

कोहली ने कहा, "आईपीएल के पहले मैच में इस तरह का प्रदर्शन करना हमारे लिये बहुत अच्छा था। पांच बार की चैंपियन मुंबई और चार बार की चैंपियन चेन्नई के बाद हमने ही सबसे अधिक बार प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई किया है। हमें बस टीम का संतुलन बनाये रखने की जरूरत है। हमें इस गति पर खेलने की जरूरत है और हमें इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।"

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4113467
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित