समाचार ब्यूरो
03/04/2023  :  18:56 HH:MM
धामी ने दिया मोदी को चार धाम यात्रा का निमंत्रण
Total View  1422

मुख्यमंत्री ने इस दौरान श्री मोदी को बताया कि जोशीमठ भूस्खलन एवं भू-धंसाव के लिए ढाई हजार करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की जरूरत है।

नयी दिल्ली- à¤‰à¤¤à¥à¤¤à¤°à¤¾à¤–ंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने सोमवार को यहां प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर राज्य को दी जा रही केंद्रीय सहायता के लिए उनका आभार जताया और श्री मोदी को चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान श्री मोदी को बताया कि जोशीमठ भूस्खलन एवं भू-धंसाव के लिए ढाई हजार करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की जरूरत है। राज्य में पीएमजीएसवाई के तहत 473 à¤•ार्य बाकी रह गये हैं और उनको अगले साल मार्च तक की अनुमति देनेपिथौरागढ़ से हवाई सेवाओं का संचालन करनेहरिद्वार से वाराणसी के लिए वन्दे भारत रेल सेवा शुरू करने और जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना के लिए वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से पारित कराने का आग्रह किया। उन्होंने श्री मोदी को बताया कि राज्य सरकार की मडुवा की खरीद करने तथा झंगोरा की खीर मिड डे मील में शामिल करने की भी योजना है।

श्री धामी ने श्री मोदी से करीब एक घंटे तक बातचीत की और राज्य की विभिन्न योजनाओं की उन्हें जानकारी दी। उन्होंने जमरानी बांध परियोजना को केंद्र की स्वीकृति देने तथा राज्य को मिल रही विभिन्न परियोजनाओं एवं पूंजीगत योजनाओं के लिए विशेष सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने श्री मोदी को चार धाम यात्रा के साथ ही कैलाश मानसरोवर एवं लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम आने का भी न्यौता दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को चमोली जिले के जोशीमठ पिछले दिनों हुए भूधंसाव से प्रभावित लोगों के राहत और विस्थापन कार्यों की भी जानकारी दी और भूस्खलन एवं भू-धंसाव से जुड़े कार्यों के लिए 2942.99 à¤•रोड़ रुपए के पैकेज देने की आवश्यकता भी जताई। उनका कहना था कि इस पैकेज से प्रभावितों को अस्थाई राहत देने के साथ ही स्थायी पुनर्वासभूमि अधिग्रहण तथा अवसंरचनाओं की मरम्मत का काम किया जाएगा।

श्री धामी ने प्रधानमंत्री से जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से भी कराए जाने का अनुरोध किया और हरिद्वार से वाराणसी के बीच वन्दे भारत रेल सेवा शुरू करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने श्री मोदी को यह भी बताया कि प्रदेश में
 â€˜à¤¸à¥à¤Ÿà¥‡à¤Ÿ मिलेट मिशन’ à¤•ा 2023-24 à¤¸à¥‡ 2027-28 à¤¤à¤• संचालन किया जा रहा है। मिशन में 10 à¤¹à¤œà¤¾à¤° टन मडुवा किसानों से खरीद कर पीडीएस के माध्यम से वितरित किया जायेगा। इसके साथ ही झंगोरे की खीर को मिड-डे-मील में शामिल कर सप्ताह में एक बार विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने झंगोरारामदाना एवं काकुनी के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी किये जाने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे में हवाई सेवाओं के संचालन करने तथा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए हवाई अड्डे को रक्षा मंत्रालय को हस्तांतरित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने राज्य में पीएमजीएसवाई -प्रथम तथा द्वितीय चरण के सभी शेष
 473 à¤•ार्यों को पूरा करने के लिए मार्च 2024 à¤¤à¤• की अनुमति प्रदान करने का भी निवेदन किया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2176296
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित