समाचार ब्यूरो
25/03/2023  :  19:26 HH:MM
ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को पूरी राहत प्रदान करायी जाएगी: मौर्य
Total View  1420

उन्होेंने आश्वासन दिया, “जो किसान छूट गये हैं उनको हुए नुकसान का भी सर्वे कराया जा रहा है किसानों को पूरी राहत दी जायेगी।”

 à¤à¤¾à¤‚सी- उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश के झांसी मंडल में हाल में हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान का निष्पक्ष आकलन कराने का आश्वासन देते हुए शनिवार को कहा कि प्रभावित किसानों को पूरी राहत प्रदान करायी जाएगी।

झांसी जनपद की प्रभारी मंत्री मौर्य ने यहां विकास भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ सरकार के एक साल के कामों का लेखजोखा प्रस्तुत किया। वह ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के बारे में सवालों का जवाब दे रही थी। उन्होंने नुकसान के आकलन में अनियमितताओं पर उठे सवाल के जवाब में कहा कि इस मुद्दे पर जिलाधिकारी से बात की गयी है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि के कारण फसल को हुए नुकसान के आकलन के लिए लेखपाल के साथ एक पार्टी कार्यकर्ता को भेजकर नुकसान की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिये गए हैं।

उन्होेंने आश्वासन दिया, “जो किसान छूट गये हैं उनको हुए नुकसान का भी सर्वे कराया जा रहा है किसानों को पूरी राहत दी जायेगी।”

उन्होंने झांसी मेडिकल कॉलेज से कोबाल्ट मशीन चोरी की एफआईआर कराये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने और जिला अस्पताल में जन सुविधाओं की कमी को लेकर उठे सवाल के जवाब में अधिकारियों से बात कर मामलों का संज्ञान लेने का आश्वासन दिया।

इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि योगी सरकार की कई उपलब्धियां हैं जिनमें सबसे बड़ी है अयोध्या का भव्य श्रीराम मंदिर जो 2024 में बनकर तैयार हो जायेगा। दूसरी उपलब्धि है काशी में विश्वनाथ का मंदिर। पहले गलियों से होकर मंदिर तक जाना पड़ता था अब इतना बड़ा कॉरिडोर बना दिया है कि गंगा स्नान और मंदिर में दर्शन बेहद सुलभ हो गये हैं।

उन्होंने कहा, “मेरे विभाग में पहले 30 हजार निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही थी अब लगभग 33-34 लाख महिलाओं को पेंशन मिल रही है। इसी प्रकार कन्या सुमंगला योजना में बेटियों की संख्या बढ़ी है हम 15 करोड़ बच्चों को आंगनवाड़ी के माध्यम से नि:शुल्क पुष्टाहार दे रहे हैं। इसके अलावा कोविड में जिन बच्चों ने अभिभावकों को खो दिया था ऐसे बच्चों को पढाई और भोजन के लिए ढाई हजार और चार हजार रुपये प्रतिमाह सहायता के रूप में उनके खाते में डाल रहे थे। सरकार पारदर्शिता के साथ काम सुनिश्चित कराने के लिए काम कर रही है। नये एयरपोर्ट व एक्सप्रेस वे बनाये गये हैं अनेक विभागों में लगभग डेढ लाख बहनें काम कर रहीं हैं। योगी सरकार दलितों के लिए, गरीबों के लिए और छोटे किसानों के लिए काम कर रही है।”

श्रीमती मौर्य ने कहा, “प्रभारी मंत्री होने के नाते मैं यहां अस्पतालों में सुधार के लिए, ग्रामीण आंचल की बहनों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए और बच्चों के स्कूल में अधिक से अधिक दाखिले को लेकर साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ ईमानदारी से लोगों तक पहुंचने के लिए काम करूंगी।”

इस दौरान झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल और अन्य गणमान्य तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1277352
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित