समाचार ब्यूरो
23/03/2023  :  18:48 HH:MM
भारत से वीज़ा आवेदनों की संख्या इस वर्ष महामारी के पहले के स्तर को पार कर सकती है: वीएफएस
Total View  1422

2022 में नयी दिल्ली से वीज़ा आवेदन का प्रमाण 2019 के पूर्व-महामारी स्तरों के 80 प्रतिशत के करीब पहुंच गया और यदि इसकी तुलना 2021 से करें तो पिछले साल आवेदनों में एक साल पहले से 93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई गई है।

 à¤¨à¤¯à¥€ दिल्ली- विभिन्न देशों के लिए वीजा के आवेदनों को प्राप्त करने और उनकी प्रोसेसिंग जैसी सेवाएं करने वाली वैश्विक कंपनी वीएफएस.ग्लोबल का अनुमान है कि नयी दिल्ली से वीजा आवेदनों की संख्या वर्ष 2023 में कोविड19 महामारी शुरू होने के पहले के स्तर को पार कर जाएगी।

वीएफएस.ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लि के दक्षिण एशिया कारोबार के प्रमुख विशाल जयरथ ने गुरुवार को यहां कहा कि करीब दो साल बाद विभिन्न देशों की सीमाएं खुलने और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बेहतर प्रबंध के बाद नयी दिल्ली (भारत) से वीज़ा आवेदनों की संख्या 2021 की तुलना में 2022 में लगभग दोगुना रही। भारत में 300 से अधिक कर्मचारियों और दिल्ली सहित 19 शहरों में स्थापित अपने केंद्रों के साथ काम कर रहे श्री जयरथ ने कहा,“ वर्तमान रुझानों को देखते हुए इस समय कहा जा सकता है कि वीजा आवेदन का स्तर इस वर्ष कोविड से पहले (2019) के स्तर से ऊपर निकल जाएगा। ”

उन्होंने बताया कि 2022 में नयी दिल्ली से वीज़ा आवेदन का प्रमाण 2019 के पूर्व-महामारी स्तरों के 80 प्रतिशत के करीब पहुंच गया और यदि इसकी तुलना 2021 से करें तो पिछले साल आवेदनों में एक साल पहले से 93 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई गई है। श्री जयरथ ने कहा कि 2021 में कई देशों की सीमाएं बंद थी। कंपनी के अनुसार नयी दिल्ली से वीज़ा आवेदन की संख्या में वृद्धि की यह प्रवृत्ति भारत में दर्ज समग्र वृद्धि के समान है।

श्री जयरथ ने बताया कि इस समय भारत से स्विट्जरलैंड, स्वीडेन, नार्वे, डेनमार्क और ब्रिटेन जैसे देशों के लिए वीजा आवेदनों की आवक बढ़ी है। यूरोप तथा जार्जिया तथा लात्विया जैसे पूर्व सोवियत संघ से अलग हुए गणराज्यों के लिए भारत से विद्यार्थी वीजा की मांग बढ़ी है।

उन्हें उम्मीद है कि चीन द्वारा अभी सप्ताह-दस दिन पहले पर्यटन वीजा शुरू करने से वहां जाने वालों के आवेदन की मांग भी बढ़ेगी।

श्री जयरथ ने यह भी कहा कि वीएफएस द्वारा वीजा के लिए आवेदन घर से उठाने और आवेदक की बायोेमेट्रिक जांच की सुविधा वाली वीज़ा एट यूअर डोरस्टेप जैसी व्यक्तिगत सेवाओं में बहुत अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

कंपनी के अधिकारियों ने कहा,“ कोविड की पाबंदियों हटने के बाद भारत से हमें 2022 में मांग देखने को मिली और यह मांग विदेश जाने वालों की मांग में तेजी का सीजन गर्मियों से शुरू होकर दिसंबर तक बना रहा। श्री जयरथ ने कहा कि इस वर्ष जनवरी हमेशा की तरह एक शांत महीना रहा लेकिन उसके बाद मांग में तेजी आयी है। ”

उन्होंने वीजा आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम पलों में हड़बड़ी से बचने चाहते हैं तो वे अपने वीज़ा के लिए यात्रा की तारीख से पर्याप्त पहले से आवेदन कर दें। इस संदर्भ में उन्होंने यूरोपीय देशों द्वारा शेंगेन वीजा के लिए आवेदन यात्रा के छह माह पहले करने की छूट का जिक्र किया। यह अवधि पहले तीन माह की थी। उन्होंने कहा कि बहुत से देशों के लिए वीजा आवेदन करने वालों को साक्षात्कार के लिए सप्ताह-दस दिन में समय मिल जाता है, जिनमें यूरोप के देश भी शामिल हैं।

वी.एफ.एस ग्लोबल 67 ग्राहक सरकारों के लिए हैं, वीजा फार्म की प्राेसेसिंग जैसी गैर निर्णयकारी सेवाएं प्रदान करती है। इसके 145 देशों में 3,400 से अधिक आवेदन (एप्लिकेशन) केंद्र हैं, जहां 9000 कर्मचारी काम करते हैं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8823228
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित