समाचार ब्यूरो
18/03/2023  :  23:08 HH:MM
कुतुबशेर ....नेत्रहीन ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार
Total View  1422

रिपोर्टर ...नज़राना साबरी

 à¤ªà¥à¤°à¤¾à¤ªà¥à¤¤ जानकारी के अनुसार नेत्रहीन 70 वर्षीय जहूर अहमद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी 11हजार की लाईन के पास पीरवाला मदरसा हाकमशाह कालोनी 62 फुटा रोड थाना कुतुबशेर सहारनपुर ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर को ऐक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पोत्र जमीर उर्फ सोनू ने मुल्ला वसीम पुत्र सगीर अहमद निवासी आजाद कालोनी सेक्टर 61सहारनपुर व इरशाद मिस्त्री निवासी नफीस का स्कूल सहारनपुर ,वसीम प्रोप्रटी डीलर इस्लामनगर वाले हाल निवासी हाकम शाह कालोनी सहारनपुर ,फुरकान दुधवाले निवासी हाकमशाह कालोनी सहारनपुर, बिलाल पुत्र जहीर हाकमशाह कालोनी सहारनपुर के साथ मिलकर नेत्रहीन 70 वर्षीय जहूर अहमद के साथ बडा षडयन्त्र रचते हुऐ फर्जी तरीके से कुछ कागज तैयार करा कर पीडित नेत्रहीन को ही उसकी सम्पति से बेदखल करते हुऐ दाननामा तैयार करा दिया । इतना ही नही नेत्रहीन जहूर अहमद ने दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र मे यह भी बताया कि उसके पोत्र ने उसे पहले भी शारारिक यातनाये दी थी जिसके कारण उसकी दोनो टागे खराब हो गयी थी ओर वह पुरी तरह लाचार व मजबूर हो गया था । पीडित ने आरोप लगाया कि उसी की सम्पति से उसे ही बेदखल कर मकान से निकाल दिया है । अब बह खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो रहा है । पीडित नेत्रहीन ने यह भी बताया कि गत सितम्बर से लगातार व थाना कुतुबशेर पुलिस को आप बीती बताते हुऐ शिकायती प्रार्थना पत्र देता चला आ रहा है । लेकिन पीडित नेत्रहीन को आज तक कोई न्याय नही मिल पाया है। ओर नही नेत्रहीन जहूर अहमद ने अपनी सम्पति का किसी को कोई बैनामा दिया है । फर्जी तरीके से प्रोप्रटी डीलर जहूर अहमद की सम्पति का बैनामा अपने पास भी बता रहे है जिसके चलते वह जहां अधिकारियो को गुमराह कर रहे है वही नेत्रहीन जहूर की सम्पति पर अपना अवैध कब्जा करना चाहते है । लेकिन यह भी ऐक बडी जांच का विषय है कि जब नेत्रहीन जहूर के पास उस सम्पति का बैनामा है । ओर उसने किसी के भी नाम अपनी सम्पति का बैनामा नही किया है तो आखिर प्रोप्रटी डीलर के पास बैनामा कहा से आया है । क्या कोई फर्जी बैनामा तैयार किया गया है । जबकि जनवरी 2023 तक भी कोई बैनामा जहूर ने किसी के नाम नही किया था । ओर पिछले वर्ष सितमबर से ही पीडित शिकायत करता चला आ रहा है । पीडित के साथ क्या फर्जी बडा खेल खेला जा रहा है। आखिर इसकी जांच कोन करेगा । आखिर फर्जी कागजो का सहारा लेकर पीडित को परेशान करने वालो के विरूध आखिर कब होगी कार्यवाही यह भी ऐक बडा सवाल है । जिसकी चर्चा गली मोहल्लो मे सुनाई देने लगी है ।

               पीडित नेत्रहीन जहूर अहमद ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर को दिये गये शिकायत पत्र मे बताया कि उसका पोत्र जिन डीलरो से मिल कर यह षडयन्त्ररच रहा है वह डीलर पुलिस से अपनी साठ गाठ बयनाये हुऐ है । पुलिस डलरो के आवा स पर जाकर बैठती रहती है । लेकिन उनके विरूध कोई कार्यवाही नही कर पा रही है । नेत्रहीन ने यह भी बताया कि वह पूरी तरह से लाचार है। जिस कारण उसकी बेटी व धोता ही उसकी पेरोकारी कर रहे है । पीडित नेत्रहीन को वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सहारनपुर पर न्याय दिलाने की आशा जगी है । अब देखना यह है कि क्या पीडित नेत्रहीन को पुलिस न्याय दिला पायेगी या नही यह तो आने वाले समय के गर्भ मे छिपा है।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6608076
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित