समाचार ब्यूरो
06/01/2022  :  09:55 HH:MM
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने आगामी चुनाव को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
Total View  1295

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने आगामी चुनाव को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, अखिलेश यादव ने वैक्सीन को लेकर लोगों को बहकाया जिससे लोगों की हुई मौत के जिम्मेदार है अखिलेश यादव
दादरी: भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने ने कहा कि मैंने अपने 5 साल के समय में बहुत विकास कार्य किए हैं लेकिन कुछ कार रह गए हैं जबकि जैसे ही मुझे 2017 में पार्टी ने टिकट दिया और मुझे यहां की जनता ने पसंद किया, और चुनाव जताया दादरी में बोड़ाकी परियोजना महत्वपूर्ण परपज साबित होगी बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलेगा दादरी में एक यह ऐसा प्रोजेक्ट होगा जैसा कि नोएडा जेवर में एयरपोर्ट की तरह प्रोजेक्ट रहेगा इससे क्षेत्र में खुशहाली आएगी और क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा और व्यापारी लोग आएंगे उन्हें व्यापार करने का भी मौका मिलेगा जोकि दादरी के लिए बहुत अच्छा है दादरी विधायक ने कहा कि हाल ही में कुछ महीने पहले अखिलेश यादव के करीबी पीयूष के घर पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नगद कैश जो बरामद हुआ है कि यह दो नंबर के लोग हैं इन पर छापा लगता है तो यह लोग कहते हैं भाजपा ने करवाया है और भाजपा की चाल है इन सपा वालों को बताना चाहिए कि यह दो नंबर का पैसा था जो हमारे पास जा रखा था ऐसे छापे लगते रहने चाहिए जो कि इस तरह का कार्य करते हैं और छापेमारी की कार्रवाई लगातार चलनी चाहिए दादरी विधायक ने यह भी कहा कि विपक्ष गलतफहमी में है अति उत्साह में है इनका कोई भी जनाधार नहीं है समाजवादी पार्टी के लोग इस वजह से ज्यादा नाराज हैं कि कोरोनावायरस की पहली लहर आने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने वैक्सीन को लेकर सदुपयोग किया था कि और लोगों को बताया था जबकि भारत में कोरोना की पहली लहर आने पर सबसे पहले बैटिंग बनाई थी तब सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह मोदी की वैक्सीन है कि इस पर हम भरोसा नहीं कर सकते और यह घातक भी साबित हो सकती है जबकि अखिलेश यादव ने पूरे परिवार के सहित खुद जाकर बैक्सी लगवाई दादरी विधायक तेजपाल नागर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कि इनके झूठ बोलने की वजह से काफी लोगों की मौत हुई जिसके जिम्मेदार अखिलेश यादव है और उत्तर प्रदेश में भू माफियाओं पर सबसे ज्यादा कार्यवाही करने बाले योगी आदित्यनाथ जी है उन्हें उत्तर प्रदेश की जनता ही नहीं बल्कि भारत की जनता पसंद करती है दादरी विधायक नहीं अपने क्षेत्रवासियों से बढ़ते कोरोनावायरस, ओमी क्रोन वायरस देखते हुए विनम्र अपील की कि लोग सावधानी बरतें क्योंकि , यह पहले से ज्यादा घातक बीमारी हैएक बार में समझ






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2002628
 
     
Related Links :-
दिसंबर तक खत्म होगा ओखला से कूड़े का पहाड़ : केजरीवाल
पंजाब में सरकार गठन के बाद AAP ने हरभजन सिंह को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
भगवंत मान कर्जे में डूबे पंजाब का 2 करोड़ रुपए बचाने के लिए काम करें : मनजिन्दर सिंह सिरसा
TMC से आसनसोल लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो विधानसभा के लिए लड़ेंगे उपचुनाव
उत्तराखंड: धामी के हारने के बाद कौन बनेगा CM? रेस में 3 नाम आए सामने
UP Muslim Majority Seats Result: 30 फीसदी से ज्यादा आबादी वाले इलाकों में किसका गड़बड़ाया गणित
कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह पर फोड़ा पंजाब में हार का ठीकरा, अब पार्टी करेगी समीक्षा
राहुल गांधी की संजय राउत को चिट्ठी, कहा- जिस तरह से आपको जांच एजेंसियां टारगेट कर रही हैं, मैं निंदा करता हूं
अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, बोले- एग्जिट पोल के जरिए वोट की चोरी की हो रही कोशिश, ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव
किसान नेताओं ने खारिज किए एक्जिट पोल, कहा- विश्वसनीयता खो चुका है टीवी मीडिया, हकीकत एकदम अलग