समाचार ब्यूरो
09/03/2023  :  21:11 HH:MM
सरकार एचएसजीपीसी का हरसम्भव सहयोग करेगी: खट्टर
Total View  1424

थड़ा साहिब जोड़िया में आयोजित होला-मोहल्ला समागम में शिरकत करने के बाद सम्बोधन में यह बात कही। इससे पहले उन्होंने गुरुद्वारे मे मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलजुल कर काम करेंगे तो बहुत बरकत होगी। उन्होंने एचएसजीपीसी को आश्वासन दिया कि वह हर समय उनके साथ है।

 à¤šà¤‚डीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है राज्य में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(एचएसजीपीसी) द्वारा संचालित किये जाएंगे तथा इसके लिए सरकार, कमेटी का हरसम्भव सहयोग और इसकी जरूरतें पूरी करेगी।

श्री खट्टर ने गुरुद्वारा श्री थड़ा साहिब जोड़िया में आयोजित होला-मोहल्ला समागम में शिरकत करने के बाद सम्बोधन में यह बात कही। इससे पहले उन्होंने गुरुद्वारे मे मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलजुल कर काम करेंगे तो बहुत बरकत होगी। उन्होंने एचएसजीपीसी को आश्वासन दिया कि वह हर समय उनके साथ है।

मुख्यमंत्री ने होला-मोहल्ला को लेकर बताया कि इस त्योहार की शुरुआत सिखों के दशवें गुरु गोबिंद सिंह ने की थी। होला-मोहल्ला बहादुरी और ताकत का त्योहार है जिसकी शुरुआत सिखों में वीरता भरने के लिए की थी। गुरुओं के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। उत्तर भारत में मुगल जब लोगों पर अधिक जुल्म ढा रहे थे तो उनका मुकाबला करने के लिए उन्होंने अपने वीर सैनिक बंदा सिंह बहादुर को इसकी जिम्मेवारी सौंपी जिन्होंने डट कर मुकाबला किया और लौहगढ़ में अपनी पहली राजधानी बनाई। संत निश्चल सिंह ने यमुनानगर में गरीबों की सेवा की और 1952 में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की आवाज उठाकर यहां महिला शिक्षण संस्था स्थापित की। हमें ऐसे महान संत के पद चिन्हों पर चलना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है तथा महिलाएं इन योजनाओं का लाभ उठायें।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9227305
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित