समाचार ब्यूरो
20/11/2021  :  22:57 HH:MM
युवा कांग्रेस की "यंग इंडिया के बोल" का फ़ाइनल 23 को दिल्ली में।
Total View  1295


मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ युवाओं में गुस्सा: श्रीनिवास बी वी। 

 à¤¯à¥à¤µà¤¾ कांग्रेस की "यंग इंडिया के बोल" का फ़ाइनल 23 को दिल्ली में। 

 à¤¨à¤ˆ दिल्ली, 20 नवंबर 2021: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज यंग इंडिया के बोल भाषण प्रतियोगिता के संबंध में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। राजनीति में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करके उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास भारतीय युवा कांग्रेस की प्राथमिकता है। भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता “यंग इंडिया के बोल” का तीन दिवसीय फ़ाइनल, 23 नवम्बर को युवा कांग्रेस मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, जहां देशभर के चुनिंदा युवा वक्ता, बढ़ती महंगाई, कोरोना कुप्रबंधन, तीन काले कृषि क़ानून, युवा बेरोज़गारी और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर अपनी बात रखेंगे। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, हमारे नेता राहुल गांधी जी की सोच के अनुरूप ‘यंग इंडिया के बोल’ भाषण प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है जिसमें भाग लेकर कोई भी युवा अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सकता है। ग़ौरतलब है कि यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता को अखिल भारतीय स्तर पर सितम्बर में लांच किया गया था। जिसने देशभर से 11 हज़ार युवा शामिल हुए, यह भाषण प्रतियोगिता देश के प्रत्येक ज़िले और  राज्यों में आयोजित की जा चुकी है।  

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर युवा ग़ुस्से में है और युवा कांग्रेस ऐसे बेबाक़ और निडर युवाओं को मंच प्रदान करती है। 21, 22 और 23 नवम्बर को तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इससे पहले यह प्रतियोगिता ज़िला स्तर पर आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक जिले से 5 वक्ताओं को निष्पक्ष ज्यूरी द्वारा चुना गया। ज़िलों के चुने गए प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया! राज्य स्तर के विजेता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी भईया पवार ने कहा कि प्रतियोगिता के फ़ाइनल में राज्य स्तर के विजेताओं को वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है। विजेताओं को ज़िला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर युवा कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर नियुक्ति प्रदान की जायेगी। 

पत्रकार वार्ता में भारतीय युवा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव, राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी भईया पवार, राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लंबा, राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी, शिवी चौहान उपस्थित रहे। 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4067679
 
     
Related Links :-
दिसंबर तक खत्म होगा ओखला से कूड़े का पहाड़ : केजरीवाल
पंजाब में सरकार गठन के बाद AAP ने हरभजन सिंह को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
भगवंत मान कर्जे में डूबे पंजाब का 2 करोड़ रुपए बचाने के लिए काम करें : मनजिन्दर सिंह सिरसा
TMC से आसनसोल लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो विधानसभा के लिए लड़ेंगे उपचुनाव
उत्तराखंड: धामी के हारने के बाद कौन बनेगा CM? रेस में 3 नाम आए सामने
UP Muslim Majority Seats Result: 30 फीसदी से ज्यादा आबादी वाले इलाकों में किसका गड़बड़ाया गणित
कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह पर फोड़ा पंजाब में हार का ठीकरा, अब पार्टी करेगी समीक्षा
राहुल गांधी की संजय राउत को चिट्ठी, कहा- जिस तरह से आपको जांच एजेंसियां टारगेट कर रही हैं, मैं निंदा करता हूं
अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, बोले- एग्जिट पोल के जरिए वोट की चोरी की हो रही कोशिश, ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव
किसान नेताओं ने खारिज किए एक्जिट पोल, कहा- विश्वसनीयता खो चुका है टीवी मीडिया, हकीकत एकदम अलग