समाचार ब्यूरो
17/05/2022  :  19:36 HH:MM
हमें ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हो: जगदीप सिंह काहलों
Total View  1422

ग्रहस्थ जीवन को खुशहाल व शांतमई बनाने की जांच सीखने के लिए यह कार्यक्रम हर वर्ष होगा: जसप्रीत सिंह करमसर
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से गुरबाणी विरसा संभाल सत्संग टकसाल द्वारा भाई लक्खीशाह वणजारा हॉल गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब, नई दिल्ली में गुरमति समागम का आयोजन किया गया । इस समागम में प्रो. मंजीत सिंह, पूर्व मेयर हरजिंदर कौर, डॉ. सुखप्रीत सिंह उदोके, डॉ. जसपाल सिंह और डॉ. हर्शिंदर कौर ने विशेष रूप से भाग लिया। इस समारोह को संबोधित करते हुए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि हमें जीवन में ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे दूसरे लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हो। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में शीर्ष विद्वानों ने भाग लिया है जिन्होंने बच्चों व अन्य लोगों के साथ ज्ञान का खजाना साझा किया है। समारोह में चंडीगढ़ के डॉ. सुखप्रीत सिंह उडोके, प्रो. मंजीत सिंह और हरजिंदर कौर (चंडीगढ़) ने संगत को ग्रहस्थ जीवन में आने वाली कठिनाइयों से किस प्रकार बचा जा सकता है इस पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अगर हम सिख रहत मर्यादा को ही अपने जीवन में अपना लें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि गुरु साहिब जी ने हम पर अपार बख्शीश की है। हमने अपनी मर्ज़ी से इस पवित्र संकल्प को बाहरी या समाज में मानवता को किस भाव से जोड़ लिया है य़ह भी हमारे सामने एक समस्या का कारण है इस बात को समझना बहुत जरूरी है। इसका जिम्मेदार कौन है? गुरु साहिबान द्वारा बख्शीश की गई विचारधारा को छोड़ कर हमनें समाज से बहुत सारी मानताओं को इसमें शामिल कर लिया। बीबी हरजिंदर कौर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता का आज्ञाकारी बनना चाहिए क्योंकि माता-पिता सदैव उनकी भलाई के लिए सोचते हैं। इस कार्यक्रम में धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन स. जसप्रीत सिंह कर्मसर ने आगे कहा कि यह बहुत सफल कार्यक्रम हुआ है जिसे हर वर्ष करवाया जाएगा। डॉ. जसपाल सिंह, डॉ. हरशिंदर कौर पटियाला और भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी विशेष तौर पर मौजूद रहे। समागम में बीबी नरिंदर कौन ने सभी का धन्यवाद किया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4788878
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित