समाचार ब्यूरो
17/05/2022  :  17:45 HH:MM
मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र की महत्वपूर्ण योजनाओं को बढ़ावा देने को लेकर बैठक आयोजित
Total View  1421

प्रत्येक प्रखंड में जीविका के मदद से 10 उद्यमियों को चिन्हित कर दिया जायेगा उद्योग
मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र की महत्वपूर्ण योजनाओं को बढ़ावा देने को लेकर समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत 2021 तक 284 यूनिट स्थापित कर दी गई है। वही 2021-22 के अंतर्गत इसका लक्ष्य 486 है जिसमें सेड निर्माण के लिए 206 लोगो को प्रशिक्षनणोप्रांत प्रथम किश्त की राशि बैंक खाते में भेजी गई हैं। शेष प्रक्रियाधीन है। वही प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 90 लक्ष्य में से 66 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की गई है,शेष प्रक्रियाधीन है जिला नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत 5 कलस्टर ( रेडीमेड-2, पेवर ब्लॉक-2, चर्म उद्योग-1) स्थापित करना है जिसमें 4 कार्यशील है वहीं 1 प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना( लघु उद्योग,रेडीमेड गारमेंट्स,बेकरी उद्योग, जूता-चप्पल उद्योग, पेवर ब्लॉक, आइसक्रीम फैक्ट्री,अगरतबती) आदि विभिन्न उद्योग के तहत इंटर पास कोई भी व्यक्ति 10 लाख रुपये लोन लेकर किसी भी प्रकार का उद्योग कर सकते हैं। जिसमें अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान तथा 50 प्रतिशत की राशि 84 किस्तों में देनी होगी। वही प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत आठवीं पास कोई भी व्यक्ति को अधिकतम 25 लाख तक कि अनुदान राशि में अधिकतम 35 प्रतिशत तक की अनुदान दी जाती हैं। शेष 60 किस्तों में राशि भुगतान देय होगी। इसके अंतर्गत आरसेटी केन्द्र का उद्योग हेतु डीपीआर बनाने में मदद ली जा सकती है। वित्तीय वर्ष में 220 लोगों को उद्यमी योजना का लाभ दिया गया है तथा लाभार्थियों को प्रथम किश्त की राशि उनके बैंक खाता में मिल चुका है। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे वही उद्योग विस्तार पदाधिकारी प्रत्येक प्रखंड में जीविका के मदद से 10 उद्यमियों को चिन्हित करेंगे तथा उन्हें डीपीआर एवं अन्य डॉक्यूमेंट बनाने में मदद भी करेंगे ताकि संबंधित नव चयनित उद्यमियों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना/प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना का लाभ दिया जा सके। उक्त निर्धारित लक्ष्य को एक सप्ताह के अंदर चयन करने हेतु निर्देशित किया गया।उद्यमी योजना के तहत इच्छुक उद्यमी उद्योग हेतु वेबसाइट उद्योग विभाग बिहार सरकार पटना या उद्योग विस्तार पदाधिकारी, सीतामढ़ी श्री ललित कुमार मोबाइल नंबर 7320929774 एवं श्री हरीश कुमार मोबाइल नंबर 9097418374 से संपर्क किया जा सकता हैं। इनसे उद्यमियों को डीपीआर बनाने एवं अन्य डॉक्यूमेंट में मदद मिलेगा। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं उद्योग विस्तार पदाधिकारी को हस्तकरघा, रेशम एवं हैंडलूम उद्योग में दिलचस्पी रखने वाले उद्यमी की पहचान करते हुए संबंधित उद्योग के लिए बैठक करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी विजय कुमार पांडे, जिला महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, आरसेटी जिला प्रबंधक सुनील कुमार उपस्थित थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   659612
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित